कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के ट्रोलिंग का कारण उनके द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो है। इस वीडियो के जरिये रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। जिस वीडियो के लिए सुरजेवाला ट्रोल हो रहे हैं उसमें एक बच्चा दिख रहा है। ये बच्चा वीडियो में कहता दिख रहा है कि मोदी को हटाना है, रणदीप जी को लाना है औऱ देश बचाना है। वीडियो में बच्चा कहते हुए सुनाई दे रहा है कि, मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आखिर कहां है काला दिन? देश के लोग परेशान हैं, किसान मर रहे हैं, सड़क बिजली की हालत खराब है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, व्यापारी भी परेशान हैं। बच्चा कह रहा है कि पीएम मोदी ने देश की हालत खराब कर दी है। अंत में ये बच्चा यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि मोदी को हटाना है, रणदीप जी को लाना है औऱ देश बचाना है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने लिखा- गणतंत्र दिवस पर देश के एक बालक के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से सार्थक सवाल। क्या जबाब देंगें मोदीजी?
गणतंत्र दिवस पर देश के एक बालक के प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी से सार्थक सवाल।
क्या जबाब देंगें मोदीजी? pic.twitter.com/pLsBjpgvJY— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 26, 2018
रणदीप सुरजेवाला का ये ट्वीट पोस्ट होते ही कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लोग लिखने लगे कि इस तरह से एक बच्चे से कहलवाना बाल मजदूरी है। वहीं कुछ ने लिखा कि, ‘अच्छा सिखाया है बच्चे को जिसे कालाधन होता क्या है ये तक ना पता होगा। जिस उम्र मे बच्चों को खेलना कूदना चाहिए उस उम्र मे बच्चों का राजनीति करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।’ वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कांग्रेस प्रवक्ता के साथ सुर में सुर मिलाकर पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं।
हाहाहाहाहा।।
अच्छा सिखाया है बच्चे को जिसे कालाधन होता क्या है ये तक ना पता होगा।जिस उम्र मे बच्चो को खेलना कुदना चाहिए उस उम्र मे बच्चो का राजनिति करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
— ?? सुदीप यादव ?? (@sudip_ind) January 26, 2018
https://twitter.com/DurjanAndTrikal/status/956956902503563264
बच्चा बच्चा करें पुकार, बदल डालो यह जुमलों की सरकार , बहुत ही सार्थक वाक्य से इस बहादुर बच्चे ने जुमलेबाजी और नौटंकी को उजागर कर देश के प्रधानमंत्री को सोचने के लिए मजबूर कर दिया क्या बच्चे की बात पर प्रधानमंत्री कोई जवाब देंगे या मूकदर्शक बने रहेंगे ।
— Dhola Nain (@DholaNain1) January 26, 2018
https://twitter.com/Jagdishp1025/status/956856644729737216
https://twitter.com/rajeshmehra74/status/956960113243369473
