कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में सीप्लेन के जरिए चुनाव प्रचार करने को ‘हवा हवाई’ कह चुटकी ली और कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विकास को नहीं समझ पाई। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हिंदी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के एक गीत का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, “वे विकास को समझ नहीं पाए। इसे हवा हवाई कहते हैं।” सुरजेवाला की यह टिप्पणी गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री के सीप्लेन से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से करीब 180 किमी दूर मेहसाणा जिले के धरोई तक उड़ान भरने के बाद आई है। मोदी ने भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्य से लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की है, जो 1995 से गुजरात की सत्ता पर काबिज है। मोदी ने ट्वीट किया, “वायु, सड़क व रेल मार्ग के साथ ही हमारी सरकार जल मार्ग का भी लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। यह सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए है।”
‘विकास’ की बातें ऊनको न भाई,
कहते हैं ऊनको ‘हवा-हवाई’। pic.twitter.com/lvHAx16lpu— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 12, 2017
रणदीप सुरजेवाला की इस टिप्पणी पर ट्वीटर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘ अगर मोदी वंशवाद की राजनीति पर हमला कर रहे हैं तो इस तरह की प्रतिक्रिया ना दें। इन तस्वीरों को देखिए। नरेंद्र मोदी फैन क्लब नाम के ट्विटर अकाउंट ने भी कहा है कि देश की गरीबी ना उनको दिखी भाई कहते हैं उनकों हवा-हवाई। एक यूजर ने लिखा है कि जब देश में गरीबी में था तो कुछ लोग चार्टर प्लेन में जन्मदिन मनाया करते थे। एक यूजर ने लिखा है कि जिनके भैया हाफिज भाई, वो देवे हैं राम दुहाई।’
Do not cry foul if dynasty is shown mirror…Have a sample of those who did all(1947massacre of partition,1975 emergency,1985 Bofors,and then 10 yrs of UPA’s mega scams) to have luxury of life at cost of poor indians@INCIndia @priyankac19 @TimesNow @republic #मोदीमय_Gujarat pic.twitter.com/WXFYsp3JRN
— jspandey (@jspandey_) December 12, 2017
देशी की गरीबी न उनको दिखी भाई
कहते हैं ऊनको ‘हवा-हवाई’। pic.twitter.com/VjRHJ76SMu— Narendra Modi Fans (@weluvnamo) December 12, 2017
Here is one more. When there was accute poverty in India, some people used to celebrate their birthdays is charter planes. pic.twitter.com/SHQhEUh5Ra
— Praveen Agrawal (@agrawalp2001) December 12, 2017
गुजरात मे जब उन्होंने vote न पाई।
तो लोग कहते है, उनको आने लगी रुलाई।— Fazlur Rahman (@fazlur31) December 12, 2017
Pic 1 & 2 – Vikash before Gujarat elections as a maalik
Pic 3 – Vikas during Gujarat elections,
Poses as Servant to become Master
Sab Hawa – Hawai bhai pic.twitter.com/J1ZbrwttOA— mallik (@mallikarjun456) December 12, 2017
जिनके भैया, हाफ़िज भाई,
वो देवें हैं ,राम दुहाई !— Prakash(Tunnu) Singh (@pktwitIndia15) December 12, 2017
धर्ती के सारे भाग मे प्रचार कर चुके प्रधानमंत्री जी
इसीलिए अब नदी तालाब अौर डैम मे चुनावी सभा कर रहें हैं— Drraziuddinsiddiqui (@drraziuddinsid1) December 12, 2017
— Muhfat (@Muhfat_) December 12, 2017
बता दें कि आज गुजरात चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। गुजरात में 14 दिसंबर को 93 सीटों के लिए मतदान है। यहां पर मतगणना 18 दिसंबर को होगी।