टीवी डिबेट के दौरान अक्सर एक पार्टी के प्रवक्ता दूसरी पार्टी के प्रवक्ता पर आरोप-प्रत्यारोप करते दिखाई देते हैं। ऐसे ही एक न्यूज़ चैनल डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने एंकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दो दो लाइन की चौपाई नहीं सुना पाए ढोंगी राम भक्त। कितना चंदा खाओगे। उनके इस बात पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता को खानदानी भ्रष्टाचारी चोर कहा।

न्यूज़ 18 इंडिया न्यूज़ चैनल पर ‘ये देश है हमारा’ शो में ट्विटर की स्वतंत्रता को लेकर बहस हो रही थी। इसी दौरान कांग्रेस प्रवक्ता से एंकर अमीश देवगन ने एक सवाल पूछा। सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मैंने राम मंदिर बनाने के लिए चंदा दिया है। आगे उन्होंने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया को ढोंगी राम भक्त बताते हुए कहा कि दो दो लाइन की चौपाई नहीं सुना पाए। कितना चंदा खाओगे ढोंगी राम भक्त?

उनके इस बात पर गौरव भाटिया ने रागिनी नायक को भ्रष्टाचारी खानदानी चोरों की प्रवक्ता बताते हुए पलटवार किया। उन्होंने आगे कहा कि राहुल विंची और एंटोनियो माइनो दोनों बेल पर बाहर है, आपको पता ही नहीं है।

इस वीडियो एक यूजर कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़ा करते हुए लिखते है कि, ‘कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता क्या साबित करना चाहते हैं। अगर कांग्रेस ने देश और देश की जनता के लिए किया तो जनता ने भी उन्हें अपने सिर पर कई साल तक बिठाकर रखा। एक बात इन नेताओं को समझना चाहिए कि जो दीपक दूसरे को रोशनी देता हैं वो स्वयं ही जलती है पर दूसरे को जलाती नही। समर वर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि, ‘कितना भी चौपाई पढ़ ले ये लेकिन देश जानता है ‘राम काल्पनिक है’ का एफिडेविट इन्हीं लोगो ने कोर्ट में दिया था’।

एक यूजर ने लिखा कि राम मंदिर निर्माण का चंदा जनता का है। सही है कि गोलमाल नहीं हुआ है लेकिन जवाब से संतुष्ट करना होगा। वहीं हैं एक यूजर लिखते हैं कि कांग्रेस ने जी जान लगा दी कि राम मंदिर न बने, पर अब जब राम मंदिर को नहीं रोक पाए तो धांधली का आरोप लगा रहे हैं, होते कौन हैं यह?