समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर चल रही एक डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गजेंद्र सिंह सांखला बार-बार एंकर नविका कुमार का नाम गलत ले रहे थे। जिस पर एंकर ने उन्हें कुछ अलग अंदाज में बताया कि उनका सही नाम क्या है। इस वकाये पर डिबेट में बैठे सभी पैनलिस्ट मुस्कुराने लगे।

एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि मोदी सरकार कोई भी बदलाव लेकर आती है तो आपका रवैया क्यों बदल जाता है? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रवैया इसलिए बदल जाता है अनामिका जी… क्योंकि इस देश में जो सरकार है वह गूंगी बहरी और तानाशाह हो गई है। इनकी सरकार ने जो भी बिल पास की है, उन सब पर इनको मुंह की खानी पड़ी।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा – इन्होंने नोटबंदी और कृषि कानून को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की। जिसके बाद ऐसी स्थिति हुई कि प्रधानमंत्री अपने मुंह से नोटबंदी का नाम भी नहीं लेते हैं। इनके एक कदम पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी राय देना चाहते थे लेकिन उन्होंने किसी की सुनी नहीं। गजेंद्र ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि रात में 8 बजे आते हैं और भाइयों बहनों करके चले जाते हैं।

भारत की आजादी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने किया यह ट्वीट, कंगना रनौत को ट्रोल करने लगे लोग

एंकर ने उनसे पूछा कि अगर नोटबंदी का फैसला गलत था तो जनता उन्हें बार-बार मौका क्यों दे रही है? गजेंद्र ने इस सवाल पर कहा कि अनामिका जी… प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को लेकर क्या क्या वादे किए थे। एंकर का नाम गलत लिए जाने पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हंसते हुए कहा कि पहले आप एंकर का नाम तो सही से लीजिए। उनका नाम अनामिका नहीं बल्कि नाविका है।

इसके बाद भी गजेंद्र ने नाम सही नहीं लिया तो एंकर ने कहा कि मेरा नाम नाविका है। अनामिका का होते हैं जिनका कोई नाम नहीं होता है, मेरा नाम तो नाविका है। गजेंद्र ने फिर से उन्हें अनामिका कहा तो एंकर ने अपने हाथों को इधर से उधर करते हुए कहा कि मेरा नाम नाविका है.. नाव चलाने वाला.. नाविका।