कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आधार पर प्रकाशित एक रिपोर्ट शेयर की गई है, जिसका लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। लोग कांग्रेस पर अपनी ही मूल योजना की आलोचना करने पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल, मीडियम डॉट कॉम में एक आलेख छपा है जिसमें कहा गया है कि आधार की वजह से लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आलेख में कहा गया है कि देहरादून के पास एक गांव के सभी लोगों का जन्म एक जनवरी दर्ज किया गया है जो असंभव है। लेख में झारखंड में आधार के अभाव में राशन नहीं मिलने से भूख से एक बच्चे की मौत का भी जिक्र किया गया है।
कांग्रेस ने मीडियम के इसी आलेख को शेयर करते हुए लिखा है, “UIDAI आधार में कुछ भी यूनिक नहीं है। यह क्रियान्वयन के शुरुआती समय से ही लोगों के लिए पीड़ादायी गलतियां करता रहा है।” कांग्रेस के ट्वीट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है, “आधार तो आपकी घोटाला कम्पनी की देन है मिस्टर कांग्रेस।।” दूसरे यूजर ने लिखा है, “कांग्रेस सत्ता में आई तो एक चीज और जोड़ा जाएगा आतंकवादियों का भी आधार कार्ड बनेगा।”
There is nothing 'unique' about UIDAI Aadhaar, which has seen disastrous errors since its implementation.
Read: https://t.co/QyymgdbiRO— Congress (@INCIndia) October 28, 2017
आधार तो आपकी घोटाला कम्पनी की देन है मिस्टर कांग्रेस।।
— रण बांकुरा (@sirpankaj7311) October 29, 2017
कांग्रेस सत्ता में आई तो एक चीज और जोड़ा जाएगा आतंकवादियों का भी आधार कार्ड बनेगा
— Anandkumsr (@Anandkumsr1) October 29, 2017
तो अब के अकल वालों से क्या उखड़वा लिया?
— ????? (@aawara_aatma) November 29, 2017
सौ चूहे खा के बिल्ली चली हज को ,अबे तुम लोग ने किया सब @INCIndia तुम लोग को अकाल नही थी
— Ministryofliveforever #education #food birth right (@foreverfine4u) October 28, 2017
Bhadwe .. jab ye pata tha, to itna hum sab pe chod kyon macha rakha tha, na implement karte aur na @narendramodi hero banne ki koshish karta
— gab.ai/vedprakash (@nirvana74v) October 28, 2017