‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) 8 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचें। जहां उन्होंने ब्रह्मसरोवर मंदिर ( Rahul Gandhi Brahmasarovar Temple) में पहले पूजा – अर्चना की और उसके बाद महाआरती में भी शामिल हुए। पूजा करते और माथे पर तिलक लगाए राहुल गांधी की फोटो शेयर कर कांग्रेस (Congress) ने उन्हें तपस्वी बताया। जिस पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
कांग्रेस ने शेयर की राहुल गांधी तस्वीर
इस यात्रा के दौरान की तस्वीरें कांग्रेस द्वारा लगातार शेयर की जा रही हैं। इस बीच ब्रह्मसरोवर मंदिर में पूजा अर्चना करते राहुल गांधी की कई तस्वीरें की गयी। इसी एक फोटो में राहुल गांधी तिलक लगाए नजर आये, जिसके साथ कांग्रेस ने तपस्वी लिखा हुआ है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब देख जा रहा, इसके साथ सोशल मीडिया यूज़र्स इस फोटो पर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने जालीदार टोपी लगाए राहुल की कुछ पुरानी फोटो शेयर कर तंज कस रहे हैं।
राहुल गांधी की फोटो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@neerajdubey नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”राम को काल्पनिक बताने वाले तपस्वी नहीं बल्कि तपस्वी के वेष में कोई और ही हैं। जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आज हिंदुओं के वोट पाने को आतुर ये लोग सत्ता मिलते ही फिर से तुष्टीकरण की राजनीति करेंगे।” इन्द्राणी नाम की एक यूजर ने कमेंट किया- जब कांग्रेस के हिसाब से राहुल तपस्वी बन गए हैं तो अब उनको राजनीति से पूर्ण रूप से सन्यास लेकर महान गौतम बुद्ध के तरह मोह- माया त्याग कर मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए और आश्रम खोल पूजा पाठ में लीन हो जाना चाहिए।
@Satishk नाम के एक यूजर ने जालीदार टोपी लगाए राहुल की पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- मोदी सरकार के पहले तो केवल मस्जिदों में दिखाई देते थे, अब क्या हो गया? @AnkitaDubey नाम की एक यूजर ने पूछा,”इतना बदलाव, ऐसे कैसे भैया? हिन्दू वोटों की याद आ गयी क्या?” @Rakesh5 नाम के एक इजर ने लिखा कि अब युवा जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं देगा, इसलिए ये सब करने का कोई फायदा नहीं है राहुल जी, कुछ और ट्राई करिये।
जानकारी के लिए बता दें कि 40 साल पहले ब्रह्मसरोवर मंदिर में दर्शन करने के लिए स्व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी आयी थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी भी यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं। बताते चले कि रविवार के एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा,“भाजपा और आरएसएस तपस्या का सम्मान नहीं करते हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि उनकी पूजा करने वाले लोगों का ही सम्मान हो।”