मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को शिकस्त देते हुए तीनों राज्य की सत्ता पर कब्जा कर लिया है। बहुमत पाने के बाद अब कांग्रेस में सीएम पद के लिए खूब माथापच्ची हो रही है। मध्य प्रदेश में स्थिति साफ हो गई है, लेकिन राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू जैसे नेताओं में से किसे सीएम बनाया जाएगा, इस पर काफी चर्चा चल रही है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ही नहीं बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता भी इस असमंजस में हैं कि इन राज्यों में सीएम का पद किस नेता को मिलेगा! बहरहाल कांग्रेस पार्टी ने अब इस असमंजस से बचने का एक अनोखा तरीका निकाला है। दरअसल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ऑनलाइन गेम का लिंक शेयर कर कहा है कि जब तक नए सीएम के नामों का ऐलान नहीं होता, तब तक इस गेम को खेलकर अपना ध्यान बंटाइए।
खास बात ये है कि इस ऑनलाइन गेम का नाम ‘करप्ट मोदी’ है, जिसे पीएम मोदी पर कटाक्ष माना जा रहा है। इस ऑनलाइन गेम में यूजर के सामने कई कार्ड्स आएंगे, जिसे सही तरीके से मैच करने पर अनलॉक किया जा सकेगा। इस गेम में नीरव मोदी स्कैम से लेकर विजय माल्या स्कैम और रफाल डील जैसे मुद्दे शामिल हैं। गेम खेलने वाला व्यक्ति जैसे ही सभी कार्ड्स को ठीक तरीके से मैच करता है तो स्क्रीन पर एक मैसेज आता है, जिस पर लिखा होता है कि “आपने मोदी का करप्शन पकड़ लिया है।”
बता दें कि कांग्रेस, मोदी सरकार के कार्यकाल में कथित धांधलियों को लेकर लगातार हमलावर रही है। इनमें रफाल डील, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे उद्योगपतियों द्वारा भारतीय बैंकों का पैसा लेकर विदेश भागने जैसे मुद्दे शामिल हैं। कांग्रेस को एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए चुनावों में इसका फायदा भी मिलता दिखाई दिया है। हालांकि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र की भाजपा सरकार को बड़ी राहत देते हुए रफाल डील में किसी भी तरह की अनियमित्ता की संभावना को नकार दिया है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही कांग्रेस को कोर्ट के फैसले से निराशा हो सकती है!