सोशल मीडिया में एक वीडियो आया है। ये वीडिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का है। वीडियो में राहुल गांधी सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि राहुल गांधी गुजरात के पाटन जिले में स्थित रानी की वई में सेल्फी ले रहे हैं। हालांकि जनसत्ता.कॉम इस वीडिये के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख 9 और 14 दिसंबर तय की गई है। इस चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां जी जान से जनसंपर्क में लगी हुई हैं। कई वर्षों बाद कांग्रेस को भी इस चुनाव में अपनी जीत की अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। खुद राहुल गांधी गुजरात में मैराथन रैलियां कर रहे हैं। राहुल गांधी मंदिरों में देव दर्शन से लेकर रोड शो के माध्यम से जनता से जुड़ने का काम कर रहे हैं। गुजरात के दौरे पर निकले राहुल गांधी सोमवार को पाटन पहुंचे। यहां उन्होंने वीर मेघ माया मंदिर समेत कई मंदिरों में माथा टेका। पाटन में राहुल दलित नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। अब जो वीडियो ट्विटर पर आया है वो भी पाटन का ही बताया जा रहा है।
Rahul Gandhi taking Selfie at Rani ki Vav well in Patan world heritage site. @OfficeOfRG @dave_janak @News18India @awasthis pic.twitter.com/V2Sq28FLBB
— Shehla J (@Shehl) November 13, 2017
वीडियो में राहुल गांधी किसी ऐतिहासिक इमारत में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी को सेल्फी लेते देख दूसरे कैमरे वाले भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने में लगे हुए हैं। इस वीडियो के जरिये लोग राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि राहुल गांधी सेल्फी लेकर एक चीनी नागरिक को रोजगार दे रहे हैं।
https://twitter.com/HardlineHindu/status/929958879252713472
वैसे ये चीन से मिला हुआ है, क्यूंकि सेल्फी से चीन क़े बन्दों को नौकरी दे रहा है, पर चलो है तो कांग्रेसी ही , ये ही करेगा और गलती नहीं मानेगा
— Rajeev Bhardwaj (Tyagi) (@rajeevbadkali10) November 13, 2017
One more job to Chinese man. Rahul when you will grow up. We only came to know from you that selfie mean one job @RituRathaur @narendramodi @malviyamit
— Sanjeev Chadha ( Modi Ka Parivar) (@sanjeevchadha8) November 13, 2017
राहुल गांधी चाइना के एक व्यक्ति को रोजगार देते हुए
— Dr.Santosh vyas…?? (@DrSantoshvyas1) November 13, 2017
Now a Chinese will get a job as RaGa took selfie. As per #RaGaLogic
— Amit (@amitj3) November 13, 2017
Giving employment to Chinese youth…
— Tejas Patel ?? (@tejaspatel2016) November 13, 2017
chalo 2 chinese ko job mil gyi
— Pankaj Jain Bansal (@Bansalpankaj38) November 13, 2017
आपको बता दें कि गुजरात के भरुच में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी की एक सेल्फी से चीन के एक युवा को नौकरी मिल जाती है। राहुल ने ‘मेक इन इंडिया’ पर भी हमला बोलते हुए कहा था कि इससे देश को युवाओं को ज्यादा रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

