सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (22 अगस्त) को लगातार तीन बार तलाक देकर निकाह तोड़ने (इंस्टैंट ट्रिपल तलाक) की रवायत को असंवैधानिक करार देते हुए बैन कर दिया। कोर्ट ने सरकार से इस बारे में छह महीने में कानून बनाने के लिए कहा। इस मुद्दे पर तमाम टीवी चैनलों ने डिबेट कराई। पर एक चैनल ने डिबेट में ऐसा कैप्शन लिखा जिससे सवाल उठने लगे कि मुस्लिम महिलाओं के संघर्ष को पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धि के तौर पर क्यों देखा जा रहा है और उनकी जीत का श्रेय पीएम को क्यों दिया जा रहा है? न्यूज18 टीवी चैनल पर आयोजित डिबेट मेें लिखा गया- मुस्लिम महिलाओं के ‘मोदी भाईजान’। यह डिबेट एंकर अमीष देवगन होस्ट करते हैं। डिबेट में शामिल एक पैनलिस्ट रागिनी नायक ने उनसे पूछ भी लिया कि मुस्लिम महिलाओं की बहादुरी का श्रेय पीएम मोदी को क्यों दिया जा रहा है? एंकर देवगन इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे सके, लेकिन भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा- रागिनी जी ठीक कह रही हैं कि शाह बानो की हिम्मत को भी इस फैसले का श्रेय देना चाहिए लेकिन 30 साल पहले भी एक सरकार थी जो कोर्ट के आदेश के बाद भी इस मुद्दे पर कोई पैसला नहीं ले पाई। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने कोर्ट में हलफनामा देकर इस मुद्दे पर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया था।
#AarPaar अदालत के फ़ैसले का विरोध क्यों किया जा रहा है? pic.twitter.com/kZaaxhWBtc
— News18 India (@News18India) August 22, 2017
#AarPaar अदालत के फ़ैसले का विरोध क्यों किया जा रहा है? pic.twitter.com/glGV5MgMdg
— News18 India (@News18India) August 22, 2017
#AarPaar मुस्लिम महिलाओं के ‘मोदी’ भाईजान! सिर्फ़ @news18india पर! pic.twitter.com/QXTAgRNvhE
— News18 India (@News18India) August 22, 2017
इस बारे में एक ट्वीट पर रागिनी नायक को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। रागिनी नायक को कोसते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा कि जरा कांग्रेस की इन प्रवक्ता से पूछा जाना चाहिए कि चंद वोटों के लिए उनकी सरकार ने क्यों कोर्ट के फैसले को पलट दिया था। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कांग्रेस को तो बोलने का अधिकार ही नहीं है।
#AarPaar में @AMISHDEVGAN से बोलीं @NayakRagini,मुस्लिम महिलाओं की बहादुरी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को श्रेय क्यों दिया जा रहा है
— News18 India (@News18India) August 22, 2017