इंडियन एक्सप्रेस की आई ताजा रिपोर्ट के बाद गृह राज्य मंत्री रिजिजू सवालों के घेरों में हैं। उनपर आरोप है अरुणाचल प्रदेश में एक बड़े हायड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए बनने वाले 2 बांध में 450 करोड़ रुपये के घोटाले से उनका संबंध है। पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के चीफ विजिलेंस अफसर सतीश वर्मा ने किरन रिजिजू, उनके चचेरे भाई और ठेकेदार गोबोई रिजिजू, नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉरपोरेशन के कई अफसरों के खिलाफ 129 पन्नों की रिपोर्ट सीवीसी, सीबीआई और एनर्जी मिनिस्ट्री को भेजी है। हालांकि रिजिजू ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है। बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि जो न्यूज प्लांट कर रहे हैं, हमारे यहां आएंगे तो जूते खाएंगे। क्या लोगों की सेवा करना भ्रष्टाचार है? रिजिजू ने कहा, ये खबर किसी ने बदमाशी कर के प्लांट की है, हां लेटर मैंने लिखा है पर उसमें ऐसा कुछ नहीं है। नॉन इश्यू है। रिजीजू ने अपनी सफाई में इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि उन्होंने स्थानीय लोगों के भुगतान के लिए पत्र लिखा था लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार के बारे में कुछ नहीं पता था।

इसके बाद कांग्रेस भी इस मामले में कूद पड़ी है। कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हायड्रो प्रोजेक्‍ट में जो घोटाला हुआ है उसके सबूत उनके पास हैं। कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू का इस्तीफा मांगा है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रिजिजू ने पद का दुरुपयोग किया है। कांग्रेस ने रिजिजू और उनके चचेरे भाई की डीलिंग्स पर 28 मिनट का एक अॉडिया टेप भी जारी किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले की किसी एजेंसी से जांच करानी चाहिए और तब तक उन्हें पद से हटा देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था न खाऊंगा न खाने दूंगा। अब नया नारा है खाओ पियो। इसके बावजूद ट्विटर यूजर्स ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा, कांग्रेस के समय में हुए घोटालों को याद करते हुए यूजर्स ने जमकर कांग्रेस का मजाक बनाया। मंगलवार को ट्विटर पर Congress New Drama ट्रैंड कर रहा था।

https://twitter.com/me_sourish/status/808693282121326592

https://twitter.com/AskAnshul/status/808698194133598210

https://twitter.com/JagratiShukla29/status/808716560185425920

https://twitter.com/Gupta3005/status/808659240118161408