हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज होने लगी लगी है। नेताओं के बयान तीखे हो रहे हैं और वोटरों को लुभाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भाजपा के वोटरों और समर्थकों को राक्षस बता रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने श्राप भी दिया है।
क्या बोल गए कांग्रेस सांसद?
रणदीप सुरजेवाला ने रविवार 13 अगस्त को हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वे राक्षस प्रवृत्ति का है। मैं आज महाभारत की इस धरती से उन्हें श्राप देता हूं।” सुरजेवाला के इस बयान पर एक तरफ राजनीति तेज हो गई है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
संबित पात्रा ने दिया ये जवाब
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सांसद सुरजेवाला का वीडियो शेयर कर कहा, ‘बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी। एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरुप है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए जनता राक्षस का रूप है। देश की जनता इस फर्क़ को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी।’
देखिए वीडियो
रवि भदौरिया ने लिखा, ‘ये कांग्रेसियों को भाजपा से नफरत है मान लिया, लेकिन आम जनता जिसने देश की सरकार चुनी, उन्हें गालियां देना कहां तक उचित है?’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अभी तो श्राप दे रहे हैं, वोटरों को राक्षस कह रहे हैं और बाद में EVM हैक होने का रोना रोयेंगे।’
हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देव ने कहा, ‘भाजपा के लिए जनता जनार्दन है। कांग्रेस के लिए जनता राक्षस बन जाती है अगर उन्हें वोट नहीं दें। ऐसे अहंकार को कुरुक्षेत्र ने महाभारत में भी हराया था, अगले चुनाव में भी हरायेगी।’ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने लिखा, ‘शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला जी की मति (बुद्धि ) हर ली है। संगत का असर सब पर होता है- इन तो पूरा ही हो गया। शायद अनादरण शब्दों का इस्तेमाल जनता को बता दिया है कि हम अब शब्दों की मर्यादाएँ खो चुके हैं, हम पर भरोसा नहीं करना।’