Congress Mp Imran Masood Viral Video: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पार्टी ऑफिस में हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं। पार्टी ऑफिस में लोग बैठे हुए हैं। वे लोगों से बात कर रहे हैं। इस दौरान वे कश लगा रहे हैं। वे हुक्का पी रहे हैं और फिर मुंह से धुआं छोड़ रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो सहारनपुर के कांग्रेस कार्यालय का है। वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो में कांग्रेस सांसद आराम से कार्यालय के अंदर ही लोगों के बीच हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग कांग्रेस सांसद
देखें वायरल वीडियो-
पीएम मोदी के खिलाफ कमेंट कर चुके हैं इमरान मसूद
इमरान मसूद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता है। इससे पहले वे सपा और बहुजन समाज पार्टी में थे। मसूद 2007 से 2012 तक विधायक रहे हैं। इससे पहले वे हारनपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन थे। फिलहाल वे वक्फ को लेकर बनी संसदीय कमेटी के मेंबर हैं। जानकारी के अनुसार, मसूद को 2014 में पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र कमेंट करने के बाद गिरफ्तार किया था। उन्होंने उस समय टुकड़ों में काटने का कमेंट किया था।
देखिए लोगों ने किया कमेंट-
दास @dalidasroy नामक यूजर ने इस वीडियो पर कटाक्ष करते हुए लिखा है- यह आपके लिए आईएनसी है, अब कोई कचरा फैक्ट जांचने वाला आएगा और कहेगा कि वह इनहेलर का उपयोग कर रहे हैं।
वहीं अंशुल ने लिखा है इस्लाम में नशा हराम है। इसान का कहना है कि चिड़ियाघर का भालू कहेगा कि यह नकली है। विपिन प्रधान नामक यूजर ने लिखा है कि बेचारे वोटर देख रहे है कि नशेड़ी नेता कब हमारी शिकायत सुनेगा। पर नशेड़ी पप्पू के नशेड़ी सांसद अपनी नशाखोरी में मस्त है।ये खान ग्रेस देश को कहां ले जाएगी। ये है आज के युवाओं के नशेड़ी आदर्श।
इसके अलावा जितेंद्र का कहना है कि इस्लाम वाले कहते हैं नशा करने वाला जहन्नुम में जाएगा। वहीं अन्य यूजर ने लिखा है कि कुछ राजपूत इनके लिए Vote मांग रहे थे। वहीं अभिषेक का कहना है कि मोहब्बत की दुकान में गांजा चरस मिलता होगा तभी फूंक रहा है।