शिमला में महिला कांस्टेबल को झापड़ मारने वाली कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने अब माफी मांग ली है। उन्होंने यह स्वीकार किया है कि उन्हें गुस्सा नहीं करना चाहिए था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आशा ने कहा, ‘उस महिला कांस्टेबल ने मुझे धक्का दिया, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, मैं उसकी मां की उम्र की हूं, लेकिन हां मैं इस बात से सहमत हूं कि मुझे अपना आपा नहीं खोना चाहिए था और उसे झापड़ नहीं मारना चाहिए था। मैं माफी मांगती हूं।’ दरअसल शुक्रवार को शिमला में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस को भी तैनात किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की महिला विधायक आशा कुमारी इस मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस वजह से झड़प की स्थिति पैदा हो गई। विधायक आशा कुमारी ने गुस्से में वहां मौजूद महिला कांस्टेबल को झापड़ मार दिया, जिसके जवाब में तुरंत ही महिला कांस्टेबल ने भी कांग्रेस की एमएलए को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच हुई हाथापाई का यह वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला विधायक और महिला कांस्टेबल एक-दूसरे पर थप्पड़ों की बारिश करते दिख रही हैं। कुछ लोग इस वीडियो को नेहले पे देहला बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग महिला कांस्टेबल द्वारा दिए गए जवाब को सही बता रहे हैं।
She( woman constable) abused me and pushed me, she should have shown restrain, I am her mother's age, but yes I agree I should not have lost my temper. I apologize: Asha Kumari,Congress pic.twitter.com/cawhktpL5i
— ANI (@ANI) December 29, 2017
#WATCH Shimla: Congress MLA Asha Kumari assaults woman constable, gets slapped back. She was being allegedly denied entry by Police in Rahul Gandhi's review meeting (amateur video) pic.twitter.com/puvMRnHKss
— ANI (@ANI) December 29, 2017
कुछ लोग कह रहे हैं कि जब सत्ता में ना रहते हुए भी कांग्रेस के लोग इस तरह की हरकत कर सकते हैं तो जरा सोचिए कि अगर कांग्रेस को सत्ता मिल जाए तो क्या होगा। लोग कांग्रेस विधायक की इस हरकत की आलोचना करते हुए महिला कांस्टेबल की तारीफ कर रहे हैं।
Sala do kodi ke anpadh neta log ek IPS officer pe hath utha dete hai.
— NV (@NV_Handle) December 29, 2017
Immediate need to arrest MLA Asha Kumari Cong.
— SUBIR KUMAR (@KumarB02) December 29, 2017
Her name should be forwarded for gallantry award. This is called courage.
— Bhupendra S. Rawat (@BhupiS_Rawat) December 29, 2017
Just a glimpse of what these deranged corrupt to the molecular level congis do when NOT IN POWER
Now Imagine them being IN POWERhttps://t.co/HJO5aXtCx4
— Heinekenberg (@_Katoch_) December 29, 2017
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को लेकर राहुल गांधी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वह शुक्रवार को ही हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं। दो भागों में मीटिंग को बांटा गया है। पहले भाग में कांगरा और हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से जिन्होंने चुनाव लड़ा था उन्हें लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी तो वहीं दूसरे भाग में मंडी और शिमला से जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, उन्हें लेकर चर्चा होगी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 में से महज 21 सीटें ही जीती हैं।