हरियाणा के भिवानी में जुनैद और नासिर को जलाकर मार दिए जाने की घटना पर विवाद मचा हुआ है। परिवार द्वारा दर्ज कराई गई FIR में हरियाणा के गौरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर का भी नाम है। मोनू मानेसर की कई भाजपा नेताओं के साथ की तस्वीर वायरल हो रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने तंज कसा है।
कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि गौरक्षा के नाम पर जो लोग दुकाने खोल कर बैठ गए हैं, उन पर बहुत गुस्सा आता है। गौभक्त अलग हैं, गौसेवक अलग हैं। मैंने देखा है कि कुछ लोग जो पूरी रात असामाजिक कार्यों में लिप्त में रहते हैं लेकिन दिन में गौरक्षक का चोला पहन लेते हैं। मैं राज्य सरकारों से कहना चाहता हूं कि जो ऐसे स्वयंसेवी निकले हैं, अपने आप को बड़ा गौरक्षक मानते हैं, उनका डोजियर तैयार करो।
श्रीनिवास ने ऐसे कसा तंज
पीएम मोदी ने कहा कि जांच करने पर पता चलेगा कि 60 से 70 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो अपने बुराइयों को छुपाने के लिए गौरक्षक बनने का चोला ओढ़े हुए रहते हैं। पीएम मोदी का यह बयान शेयर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि क्या गौरक्षक का चोला ओढ़कर घूमने वाले मोनू मानेसर जैसे दुर्दांत अपराधियों को प्रधानमंत्री कभी दिल से माफ कर पाएंगे? सोशल मीडिया पर और भी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@SadiqueAnwerKBI यूजर ने लिखा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार से तो न्याय और मानवता की कोई उम्मीद ही नहीं है क्योंकि वह बजरंगदल के आतंकवादियों के संरक्षक है लेकिन राजस्थान अशोक गहलोत की सरकार और पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं, मानू मानेसर एवं असल हत्यारों को खुली छूट मिली है। @standon1983 यूजर ने लिखा कि आप सिर्फ ट्वीट करेंगे या जाकर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरेंगे।
एक यूजर ने लिखा कि बगैर किसी सबूत के किसी को भी मुजरिम बता देना फिर उसे सीधा प्रधानमंत्री से जोड़ देना ,बस यही मुख्य राजनीतिक एजेंडा है कांग्रेस का? एक अन्य यूजर ने लिखा कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी से इतनी नफरत क्यों करती है कि वर्ग विशेष को खुश रखने के लिए निर्दोष व्यक्ति की भी बलि चढ़ाने पर आमादा है। @0_tanishq यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी से यह पूछना चाहिए कि क्या वह अडानी जी को दिल से माफ़ कर पाएंगे या नहीं।