अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद भाजपा के नेताओं ने सदन से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सदन में भाषण देते हुए पूरी कांग्रेस को घसीटते हुए माफी की मांग की है। हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है लेकिन अब स्मृति ईरानी लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि “जब Silly Soul के करीबी ने 2012 में तत्कालीन महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहा था, तब न तो मैडम को गुस्सा आया और न ही संसद में कोहराम मचा। आखिर ये ‘दोगलापन’ क्यों? स्मृति ईरानी जी?”
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी उठाया सवाल
वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, “स्मृति ईरानी, इस शख्स से आपका व्यक्तिगत परिचय है। इससे आपकी ट्विटर पर काफी बातचीत भी है। फोटो भी साथ में हैं। इसने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को 2012 में राष्ट्रपत्नी कहा था। उस समय आप चुप क्यों थीं?’
कांग्रेस नेताओं के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वारिश सिद्धकी ने लिखा कि ‘अपनी कमी किसी को नहीं दिखती, सब दूसरों में कमी निकालने में लगे रहते हैं।’ लाल चंद चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह एकदम से अनुचित था। पर कांग्रेस कहां थी उस समय? सत्ता में होने के बावजूद आपकी पार्टी ने राष्ट्रपति जी के इस अपमान पर क्यों कोई प्रतिक्रिया नहीं करी? क्या आपकी पार्टी को राष्ट्रपति जी का इस तरह अपमान होना स्वीकार्य था?’
कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट
अशोक कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये तो आप लोगों की गलती है कि ऐसा मौका हाथ से जाने देते हो। आज की राजनीति में हंगामा का जवाब हंगामा से ही देना होता है। मुख मे राम बगल में छुरी रखने वाले के साथ आप विनम्रता से पेश नहीं आ सकते।’ राशिद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘संसद में बहस कम और अन्य मुद्दों को हवा देकर देश को बहकाया जा रहा है।
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस का जोरदार विरोध किया। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली और कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी। अब कांग्रेस स्मृति ईरानी पर राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगा रही है।