कड़कड़ाती ठंड में राहुल गांधी (Rahul Gandhi T-Shirt) द्वारा टी-शर्ट पहनना अब मुद्दा बनता जा रहा है। विरोधी इस पर सवाल उठा रहे हैं तो समर्थक इसे भाजपा की सबसे बड़ी परेशानी बता रहे हैं। अब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid) ने एक कदम आगे बढ़ते हुए राहुल गांधी को तपस्वी और सुपरमैन बता दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी की तुलना श्री राम से की है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि “हम जैकेट पहने हैं फिर भी ठिठुर रहे हैं और राहुल जी टी-शर्ट में यात्रा करते हैं। हमें लगता है राहुल जी सुपरमैन हैं।”

क्या बोले सलमान खुर्शीद?

इतना ही नहीं, मुरादाबाद में मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid, Congress) ने कहा कि वो (राहुल गांधी) अलौकिक हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं। वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं। भगवान राम (Lord Ram) की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती हैं। उन्होंने कहा, “कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है। हमेशा राम नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं। हम भी खड़ाऊ लेकर उत्तर प्रदेश में चले हैं। उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई हैं तो राम जी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग सलमान खुर्शीद के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @TheGopi007 यूजर ने लिखा कि वैसे राम के अस्तित्व को नकारने वाले कब से रामभक्त बन गए। @mohitbishtsingh यूजर ने लिखा कि प्यारे देशवासियों राहुल जी को ठंड नहीं लगती है इसलिए इन्हें प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। @ThisNMore यूजर ने लिखा कि राम को काल्पनिक कहने वाले भी भगवान राम याद आ गए और लोग पूछते हैं कि मोदी ने किया ही क्या है?

भाजपा प्रवक्ता ने पूछा सवाल

@parmarshivendra यूजर ने लिखा कि अच्छा लगा जानकर कि ख़ुर्शीद साहब को रामायण की अच्छी जानकारी है। @sunandavashisht यूजर ने लिखा कि लगता है सलमान खुर्शीद बाटला एनकाउंटर भूल गये, जब इन्होंने बताया था कि सोनिया गांधी कैसे फूट-फूटकर रोयी थी। आजकल आजमगढ़ इनका आना जाना भी कम हो गया क्या? @shavakanand यूजर ने लिखा कि चापलूसी को हद है भाई! भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से और खुद की तुलना भरत से की है। यह चौंका देने वाला बयान है। क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की हिम्मत करेंगे? राम जी के अस्तित्व को नकार कर राम मंदिर को रोकना अब हिन्दू आस्था का अपमान है। क्या जनेऊधारी राहुल इससे सहमत हैं?

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कोआर्डिनेटर सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid, Congress) ने कहा कि राहुल गांधी देश टूटने न पाए इसलिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का मकसद राजनीतिक नहीं है। सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम और खुद की तुलना भरत से की है इस पर भाजपा भड़क गई है।