‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कई तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई रहती हैं। इस बीच कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की गयी, जिसमें राहुल गांधी तिलक लगाए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने चुटकी ली। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी कई तरह के कमेंट (Comment) किये हैं।

कांग्रेस ने शेयर की फोटो

कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर लिखा,”चेहरे का तेज और माथे का तिलक बता रहा है, भारत जोड़ने का लक्ष्य लिए एक तपस्वी आ रहा है।” इसके साथ कमेंट किया गया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सेवानिवृत एयर कमोडोर प्रशांत दीक्षित जी और उनकी पत्नी ने राहुल गांधी जी को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। बड़ों का यह प्यार और आशीर्वाद ही हमें आगे बढ़ने की शक्ति दे रहा है, हर मुश्किल से टकराने का हौसला दे रहा है।

अशोक पंडित ने कसा तंज

कांग्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने चुटकी लेते हुए लिखा,”इसे कहते हैं ग़लतफ़हमी का शिकार होना” वहीं, बीजेपी के भी कई नेताओं ने भी राहुल की तस्वीर पर कटाक्ष किया है। बीजेपी नेता रामसूरत रॉय ने कमेंट किया कि जरा गौर से देखिएगा, कलयुग है। कई पाखंडी भी तपस्वी के वेश में घूमते रहते हैं। कुछ लोग तो कोट के उपर जनेऊ भी पहन लेते हैं। जिसके दादा पारसी हों, वह भी अपने आप को दत्तात्रेय गोत्र का बतलाता है जबकि पारसी लोगों में गोत्र होता ही नहीं। कोई पर नाना को याद करता है पर दादा को नहीं?

लोगों के रिएक्शन

@neerajdubey नाम के एक एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आप जिनको तपस्वी बता रहे हैं सुना है वो क्रिसमस मनाने इटली जा रहे हैं। @vikrantkumar नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – कल यही तपस्वी अपनी तपस्या करने विदेश उड़ जायेगा। @MrSinha1988 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”दाढ़ी और तिलक से कोई तपस्वी कहलाने लगे तो मैं तो 12 साल का एक्सपीरियंस वाला तपस्वी हूं।”

@Bh3lVijay नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अब बस भी करो कांग्रेस वालों… चलो हमने मान लिया सोशलमीडिया की दुनिया में “भारत के प्रधानमंत्री राहुल बाबा” ही हैं… खत्म बात. अब और हंसा नहीं जा रहा हमसे। @DoshiNarendra नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – राहुल गांधी के चेहरे पर स्पष्ट रुप से हताशा दिखती है। हर तरफ़ से विफल हो रहे, हारे हुए राहुल गांधी की इमेज अच्छी दिखाने असफल प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी ने अपने जीवन में कभी भी सफलता देखी नहीं है। उन्होंने कांग्रेस को बरबाद कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस के इस पोस्ट को 1 मिलियन लोगों ने देखा है, 2,836 रीट्वीट, 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट, 572 Quote और 25 हजार लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है।