लोकसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसके साथ ही आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। लाइव टीवी शो में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच गरमा-गरम बहस हो गई। दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान को करारा जवाब देने के मसले पर बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा जवाब दे रहे थे। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को अगर कोई सबक सिखा सकती है तो वह मोदी सरकार ही है। इस पर कांग्रेस प्रवक्‍ता पवन खेड़ा ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने के बाद पीएम मोदी लगातार कपड़े बदलते रहे। कांग्रेस नेता ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी हर सुबह 8 लाख रुपए में ‘डायमंड फेशियल’ कराते हैं और 80 हजार रुपए प्रति किलोग्राम वाला मशरूम खाते हैं। कांग्रेस प्रवक्‍ता ने प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों के पैर धोने को भी नाटक करार दिया। उन्‍होंने तंज कसा कि जहां-जहां कैमरा जाता है, वहां-वहां पीएम जाते हैं, लेकिन जहां उनकी जरूरत होती है वह वहां नहीं दिखते हैं।

‘पीएम मोदी ने वह किया जो 70 साल में नहीं हुआ’: ‘एबीपी न्‍यूज’ के एक लाइव शो में 25 फरवरी को  बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्‍ता पवन खेड़ा शिरकत कर रहे थे। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तान को जवाब देने को लेकर पूछे गए सवाल पर संबित पात्रा ने कहा, ‘पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान जाने वाला पानी रोक दिया है। 70 वर्षों में कभी ऐसा हुआ था? सरकार ने जो-जो कड़े कदम उठाए हैं, वैसा आज से पहले कभी नहीं उठाया गया था। पाकिस्‍तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है, लेकिन विपक्ष अभी भी सराकर पर सवाल उठा रहा है। पुलवामा हमले के 4 दिन बाद ही विपक्षियों के सुर बदल गए। ऐसे-ऐसे बयान आने लगे जैसी जुबान पाकिस्‍तान बोलता है। इतना ही नहीं, शहीद जवानों की जाति तक बताई जाने लगी।’ बीजेपी प्रवक्‍ता ने आगे बताया कि पाकिस्‍तान चाहता है कि देश शोक में डूब जाए, लेकिन प्रधानमंत्री साफ कहते हैं कि देश को झुकने नहीं दूंगा।

‘पुलवामा हमले के बाद भी कपड़े बदल रहे थे पीएम मोदी’: कांग्रेस प्रवक्‍ता पवन खेड़ा ने संबित पात्रा पर जवाबी हमला बोला। उन्‍होंने कहा, ‘पुलवामा हमले के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कपड़े बदल रहे थे। एयरपोर्ट पर भी जवानों के शवों को अंतिम विदाई देने में पीएम की वजह से इंतजार करना पड़ा। वहीं, यूपी सरकार के मंत्री जवानों की अंतिम विदाई के वक्‍त हंस रहे थे। इससे क्‍या साबित होता है?’ पवन खेड़ा ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बीजेपी नेता के दावों को भी खारिज करने की कोशिश की।

पवन खेड़ा ने कहा, ‘पहले की बीजेपी सरकार में मसूद अजहर को सुरक्षित छोड़ा गया। हम मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना) का सिर चाहते हैं, देश के दुश्‍मन का सिर चाहते हैं। क्‍या यह सरकार (मोदी सरकार) ऐसा कर सकती है? सर्जिकल स्‍ट्राइक के नाम पर टमाटर भेजने पर रोक लगाई गई। कांग्रेस राज में भी 3 बार सर्जिकल स्‍ट्राइक हुई थी, लेकिन हमने उसका प्रचार नहीं किया था।’