कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता अब न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमन चोपड़ा के साथ डिबेट नहीं करेगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि यह फैसला कांग्रेस के कई प्रवक्ताओं के साथ मिल कर लिया गया है। कांग्रेस नेता द्वारा किए गए ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने किया ऐसा ट्वीट

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा कि, ‘बॉयकाट घोषणा, पिछले कुछ हफ़्तों से साथी प्रवक्ताओं व अन्य शुभचिंतकों से चर्चा करने के बाद हम इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि एंकर अमन चोपड़ा के शो पर कांग्रेस की तरफ़ से कोई अधिकृत प्रवक्ता नहीं जाएगा। समाज में ज़हर को फैलने से रोकने में यह हमारा एक तुच्छ योगदान है।’

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

रिजवान हैदर नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेताओं के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘बहुत ही सराहनीय कदम है सर जी, ना केवल अमन चोपड़ा जैसे और दूसरे नफरती चैनलों पर नहीं जाना चाहिए।’ कुलदीप नाम के एक टि्वटर यूजर ने इस डिबेट के दौरान गलत भाषा का प्रयोग करती कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो शेयर कर लिखा कि वैसे तो खुद ही न्यूज़ चैनल वालों को कांग्रेसी प्रवक्ताओं को नहीं बुलाना चाहिए क्योंकि उन्हें बोलने की तमीज नहीं है।

प्रखर श्रीवास्तव लिखते हैं कि डरकर भागो मत, मुकाबला करो अमन का… ऐसे कैसे भारत जुड़ेगा? ऐसे कैसे अमन होगा? डरने से कोई हल नहीं निकलेगा जी। अमन शर्मा नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया – बहुत बढ़िया। आधिकारिक प्रवक्ता के अलावा भी अगर कोई कांग्रेसी जाए तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। अनुभव शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि खेड़ा साहब, बाकी सब तो ठीक-ठाक है?

रतन शारदा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा कि चलो अच्छा है अब टीवी पर कांग्रेस वालों की हार कम होगी। दीपक अग्रवाल नाम के यूजर ने कमेंट किया – मुझे तो समझ नहीं आता कि आप लोग नफरत फैलाने वाले पत्रकारों के साथ बातचीत ही क्यों करते हैं? ज्योति त्रिपाठी नाम की है कि उस पर कमेंट करती हैं कि, ‘ जब डिबेट नहीं जीत पाते हैं तो यह फैसला लेना ही पड़ेगा। आप लोग तो अभी भारत जोड़िए।’