प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहल पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मंगलवार यानी 20 दिसंबर को सांसदों के लिए मोटा अनाज से तैयार लंच प्रोग्राम आयोजित कराया था। इस भोज में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने भी शिरकत की। ऐसे में एक टेबल पर बैठकर खाना खाते प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की एक तस्वीर सामने आई। जिस पर लोग चुटकी लेते नजर आ रहे।

फोटो वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंच की तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुस्कुराते हुए बात कर रहे हैं। वहीं, साथ में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी हैं।

प्रधानमंत्री ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “जैसा कि हम 2023 को बाजरा को अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में चिन्हित करने की तैयारी कर रहे हैं, हम संसद में एक शानदार दोपहर के भोजन में शामिल हुए। जहां पर बाजरे के व्यंजन परोसे गए। पार्टी लाइन से आगे आकर भागीदारी करने वाले लोगों को देख कर अच्छा लगा।” अब सोशल मीडिया पर लंच के समय की यह तस्वीर सुर्खियों में है। जिस पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पत्रकार बृजेश राजपूत ने इस तस्वीर पर लिखा कि दिल मिले ना मिले खाना साथ खाते रहिए। पत्रकार निपेंद्र सिंह लिखते हैं, ” प्रधानमंत्री की विशेष पहल पर संसद में आज ज्वार, बाजरा और रागी से बने व्यंजन परोसे गए। हंसते – मुस्कुराते सब ने खाया। भोजन मंत्र – कुत्ता शेर शायरी सियासी लड़ाई एक तरफ, नेताओं के बयानों के आधार पर कभी अपने रिश्ते ना बनाएं और बिगाड़े।

पत्रकार सौरभ त्रिपाठी ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा कि ये भी सही है। सुमित सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – सुखद तस्वीर। नरोत्तम पांडे नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि सब गोलमाल है। प्रशांत नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, “इस तरह की और तस्वीरें हमें चाहिए।” अजय त्रिपाठी नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि पर्दे के पीछे की दोस्ती तो वहीं आकाश नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि ये सब मिले हुए हैं।