अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि भले ही मेरी उम्र ज्यादा है लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है। यह तो मेरे समर्पण का चुनाव है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के पीएम कैंडिडेट के सवाल पर उन्होंने इस मुहावरे के जरिए जवाब दिया। उनके जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे से किया गया ऐसा सवाल
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे से पत्रकारों ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूछा कि कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव निपट जाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। खड़गे के इस बयान पर बीजेपी ने मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया है।
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने खड़गे द्वारा दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘कांग्रेस परिवार द्वारा चुने गए पहले प्रोक्सी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार से पूछा गया कि 2024 में कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार कौन होगा। इस पर उनका जवाब था कि बकरीद में बेचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। सबसे पहले मोहर्रम में कोई जश्न नहीं बल्कि मातम है, यह मुसलमानों का बहुत अपमान है।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
रविंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बड़ा खतरनाक जवाब दे गए हैं। हिमांशु गर्ग नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – लगता है, खड़गे साहब उम्र के साथ भूल गए कि क्या बोलना है। अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये तो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। पीसी शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अब हमारे ख्याल में कहते हैं कि नाच ना जाने आंगन टेढ़ा।’
17 अक्टूबर को होनी है वोटिंग
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं। जिसका परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा। 22 सितंबर को कांग्रेस की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण इस मतदान की देखरेख कर रहा है।