मध्य प्रदेश में चुनाव के चलते नेताओं के पाला बदलने का दौर भी चल रहा है। बीजेपी से नाराज होकर नेता कांग्रेस में जा रहे हैं और कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंचे कुछ कांग्रेस नेताओं का वीडियो वायरल है। कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल होने के लिए सिंधिया के पहुंचे और मिलकर रो पड़े।

शिवपुरी और अशोकनगर जिले के कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया से मिलने पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। दरअसल दशहरे के दिन अशोकनगर से कांग्रेस नेता आशा दोहरे, नगर पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन और प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश जैन ने सिंधिया से मुलाकात कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राकेश जैन सदस्यता ग्रहण करने के बाद भावुक हो गए। राकेश जैन से सिंधिया कह रहे हैं कि महाराज अब जीवन में कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ेंगे। वहीं अनीता जैन भी कह रही हैं कि उनसे 2018 में गलती हो गई थी। वह महाराज के साथ नहीं आ पाई थीं। अब वह आ गई हैं तो महाराज का साथ नहीं छोड़ेंगी।

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए बीजेपी सदस्यों से मेहनत और मिलकर अच्छे से चुनाव लड़ने की नसीहत दी है, साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग किसी कारणवश हमारे साथ नहीं आ पाए थे लेकिन अब साथ आ गए तो बीजेपी में इनका स्वागत है। दरअसल साल 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए थे तब अनीता जैन ने सिंधिया का साथ नहीं दिया था।

बीजेपी में शामिल हुए नेताओं ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी में उपेक्षा हो रही थी। उनके साथ खेल खेला जा रहा था इसलिए हमें बीजेपी के साथ आने, महाराज जी और मोदी के नेतृत्व में समाज की सेवा करने का फैसला किया है।