जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं। कोई दलित के घर भोजन करता है तो कोई रात्रि विश्राम लेकिन कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक तो सबको पीछे छोड़ते हुए एक कदम आगे निकल गए। उन्होंने ने दलित साधु को पहले खाना खिलाया, फिर साधू के मुंह से खाना निकाल कर उसे खा लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहे है कि चामराजपेट विधायक जमीर ए खान, कुछ अन्य लोगों के साथ एक सभा में मौजूद हैं। इस दौरान वह दलित समुदाय के स्वामी नारायण को खाना खिलाते हैं और फिर वो साधु के मुंह से खाना निकालकर खुद को खिलाने के लिए कहते हैं। स्वामी नारायण थोड़ा हिचकिचाते हैं लेकिन विधायक की मांग को नकार नहीं पाते और मुंह से निकाल कर खाना, विधायक जी को दे देते हैं।
विधायक जमीर ए खान, स्वामी नारायण के मुंह से निकाले गये खाने को खा लेते हैं और उनका हाथ पकड़कर उठाते हुए भाई चारे का संदेश देते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गनपत सिंह ने लिखा कि ‘ये सब ड्रामा बंद करो।’ नीलेश ने लिखा कि ‘कांग्रेस विधायक एक दलित साधु को खाना खिलाते हैं और बाद में साधु के मुंह से खाना निकालकर खुद खा लेते हैं।’
कुमार स्वामी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आज तो अच्छे-अच्छे एक्टर्स ने दांतों तले ऊंगली दबा ली होगी।’ गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राजनीतिक तमाशे का यह चरम है। मुस्लिम कांग्रेस विधायक एक दलित को खिलाता है और लगभग जबरदस्ती उसके मुंह से निकलवाकर खा लेता है। ऐसे नेता देश-समाज के लिए खतरनाक हैं। ये लोग दिखावे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। एक दूसरे का सम्मान करिए, लेकिन ऐसा प्रपंच।’
दीपक कपूर ने लिखा कि ‘जिस पार्टी ने हमेशा हिंदुओं का विरोध किया, आज अपनी राजनीति चमकाने के लिए उसी हिंदू का जूठा खाकर टेबल पर जोर-जोर से हाथ मार कर जनता में बता रहे हैं!! इसे कहते हैं राजनीति।’ नीरज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बेचारे सन्त जी की हालत ऐसी हो रही है कि अब इस पाप से मुक्ति के लिए मुझे क्या करना होगा।’ सौरभ मित्तल ने लिखा कि ‘अब ये दिन ही देखने के लिए बचे थे, वोट पाने के लिए जूठन खानी पड़ रही है, मगर मजेदार बात ये है कि वोट तब भी ना मिलेंगे।’
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस विधायक जमीर खान सुर्खियों में हैं। हिजाब को लेकर उन्होंने बयान दिया था जिस पर भी काफी बवाल हुआ था। जमीर खान ने कहा था कि हिजाब का अर्थ इस्लाम में पर्दा होता है। जब लड़की बड़ी होती है तो उसे हिजाब में रखा जाता है। आज देश में जो रेप हो रहे हैं वो इसलिए है क्योंकि औरतें पर्दे में नहीं रहती हैं।