केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Neta D’souza) महंगाई पर स्मृति ईरानी से सवाल पूछती नजर आ रही है। महंगाई पर फ्लाइट में जिस तरह नेटा डिसूजा ने केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा और उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं लेकिन इस व्यवहार की आलोचना करने वालों की भी कमी नहीं है।

केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछे जाने का वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेताओं ने नेटा डिसूजा की जमकर तारीफ की। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि ‘शाबाश! नेटा।’ हालांकि कई लोगों को नेटा का व्यवहार बिलकुल पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

राम कृष्ण नायक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब जब जयराम रमेश एक कांग्रेसी पदाधिकारी के अभद्र व्यवहार का समर्थन कर रहे हैं तो क्या कांग्रेस के युग में भ्रष्टाचार के घोटालों के बारे में लोगों के सवाल पूछना और जयराम जैसे कांग्रेसियों को परेशान करना ठीक है? एक सलाहकार जिसने कांग्रेस को इस स्तर तक गिराया, वह यही व्यक्ति है।’ सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नेता जी प्रतीक्षा करें, यह व्यवहार आपको ही देर-सबेर काटेगा।’

विधु त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर अगर आप किसी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए बाहर जाते हैं या शादी की पार्टी में जाते हैं और कोई आपकी तरफ आ जाता है और आपके साथ ये व्यवहार शुरू कर देता है, तो क्या आप उसकी तारीफ करेंगे और कहेंगे, शाबास?’ रणदीप सिसोदिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब आप और आपके जैसे सरकार में नेता थे, तो आप लोग आम आदमी के आस-पास भी नहीं दिखते थे, उनके सवालों का जवाब देना भूल ही जाइए।’

संदीप बैनर्जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शाबाश? सच में? कांग्रेसी के ऐसे व्यवहार की प्रशंसा करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। कोई आश्चर्य नहीं कि आपको हर राज्य में लोगों द्वारा बाहर निकाला जा रहा है। ओह! वैसे, क्या कांग्रेस ने 5 में से 4 राज्यों में अपनी जमानत नहीं गंवाई? उसके लिए है क्या ये शाबाश।’ संजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हर चीज के लिए एक वक्त और जगह होती है। संसद में जाकर सवाल उठाने चाहिए, जहां कांग्रेस विपक्ष में है, विमान में नहीं।’

संजीव कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब शाबाशी भी मिलने लगी, यही चीज यदि प्रियंका गांधी से पूछ लिया गया होता तो गिद्ध के तरह टूट पड़ते।’ रवि कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ;स्मृति ने बेहद कुशलता से स्थिति को संभाला। वह जनता लोगों को शांत और सहजता से संभाल सकती है।’