प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘राजऋषि’ बताकर बाबा रामदेव विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया में भी रामदेव पर ताने मारे जा रहे हैं। हाल ही में गोवा प्रभारी पद से हटाए गए कांग्रेस महासचिव ने भी रामदेव पर तंज कसा है। दिग्विजय ने ट्विटर पर रामदेव को ‘चूरन, चटनी, चड्डी’ बेचने वाला तक बता दिया। गुरुवार (4 मई) को उन्होंने ट्वीट किया, ”फ़र्ज़ी पासपोर्ट फ़र्ज़ी डेग्री बनवाने वाला चूर्ण चटनी चड्डी बेंचने वाला भगवा वस्त्र धारी हो कर प्रमं को राज ऋषि के पद से सम्मानित कर रहा है।” इसके बाद उन्होंने लिखा, ”वाक़ई में भाई कलयुग आ गया। हे प्रभु एक बार फिर से अवतरित हो कर भारत को ऐसे लोगों से बचाओ।” रामदेव समेत प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए आगे उन्होंने कहा, ”पूर्व में राज ऋषि के पद से वाराणसी की विद्वत परिषद सम्मानित करती थी अब राम देव कर रहा है। क्या वाराणसी की विद्वत परिषद ने राम देव को अधिकृत किया है ? हे प्रभु धर्म की रक्षा करो।” कुछ ही देर बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, ”चुनाव के पहले मोदी- “ना खाऊँगा ना खाने दूँगा” और अब “खाने वाले के ख़िलाफ़ जो आवाज़ उठायेगा उसके ख़िलाफ़ सीबीआई कार्यवाही करेगी” कलयुग है!”
फ़र्ज़ी पासपोर्ट फ़र्ज़ी डेग्री बनवाने वाला चूर्ण चटनी चड्डी बेंचने वाला भगवा वस्त्र धारी हो कर प्रमं को राज ऋषि के पद से सम्मानित कर रहा है
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 4, 2017
वाक़ई में भाई कलयुग आ गया। हे प्रभु एक बार फिर से अवतरित हो कर भारत को एेसे लोगों से बचाओ।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 4, 2017
पूर्व में राज ऋषि के पद से वाराणसी की विद्वत परिषद सम्मानित करती थी अब राम देव कर रहा है।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 4, 2017
क्या वाराणसी की विद्वत परिषद ने राम देव को अधिकृत किया है ? हे प्रभु धर्म की रक्षा करो।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 4, 2017
ट्विटर पर दिग्विजय सिंह मोदी समर्थकों के निशाने पर रहते हैं। इन ट्वीट्स पर भी उन्हें ट्रोल किया गया। कुछ लोगों ने दिग्विजय के बयान का मजाक उड़ाते हुए चुटीले ट्वीट किए। देखें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं।
https://twitter.com/nshuklain/status/859948931056271362
आपकी जन्मतिथि से ही कलयुग का प्रारम्भ हुआ है चाचा जी।
— Bakaruddin Maweshi (@reolseculor) May 4, 2017
His knowledge of Ayurveda is treating millions of people in India.
— Yogesh ?? (@yogashar99) May 4, 2017
https://twitter.com/bhaiya_gajodhar/status/859945324298866688
https://twitter.com/bhaiya_gajodhar/status/859949137793515520
वो राम देव और आप काम देव।
— Bakaruddin Maweshi (@reolseculor) May 4, 2017
https://twitter.com/Dpandey92/status/859950770757808129
विद्वत परिषद ? बोले तो आप? आपकी पार्टी? आपके चमचे ? मलाई की कटोरी सामने से हटी और ज्ञान झड़ा???
— Neetabharatiya (@neetabharatiya) May 4, 2017
पूर्व का तो पता नहीं परन्तु वर्तमान में राष्ट्रीय चापलूस की उपाधि आपको ही मिलेगी।
— अमित (@yesamitnarang) May 4, 2017
आपने सुबह-सुबह हमेशा कि तरह मोदी को याद किया, धन्यवाद।आपकी वाणी कलम, मोदी को बहुत मजबूती देती हे आप इसी तरह अपने भाव व्यक्त करते रहे
— Vinod Kumar Swami (@nath_Vinodswami) May 4, 2017
बाबा रामदेव ने बुधवार को हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ स्थित पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके पर मोदी को राष्ट्रऋषि बताया था। पतंजलि की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञापन में नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा गया, ”राष्ट्र के गौरव जिनमें भारत के सवा सौ करोड़ भारतीय अपने स्वर्णिम भविष्य का सपना देखते हैं, जो दिव्य और भव्य भारत बनाने में अखंड-प्रचंड पुरुषार्थ कर रहे हैं। इस राष्ट्र को ऋषि के रूप में भगवान के एक वरदान मिले हैं।”
कार्यक्रम में रामेदव के इस कदम के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे पता नहीं था, बाबा ने सरप्राइज दे दिया। बड़ी भावुकता के साथ मुझे विशेष सम्मान से आभूषित किया और अलंकृत किया। मैं बाबा और पूरे पतंजलि परिवार का आभार व्यक्त करता हूं। मैं भलीभांति समझता हूं कि जब आपको सम्मान मिलता है तो उसका मतलब होता है कि आप से ये-ये प्रकार की उम्मीदें है और इसको पूरा करो। एक प्रकार से मेरे सामने, मुझे क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहे इसका Do and Dont का दस्तावेज गुरुजी (रामदेव) ने रख दिया है।”

