कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेताओं में शुमार माने जाने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एकबार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यूजर्स से उन्हें फॉलो करने के लिए कहा था। इसके पीछे उन्होंने मार्गदर्शन को वजह बताया। ट्वीट में दिग्विजय ने लिखा, ”मुझे पता नहीं आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं या नहीं, पर अगर ना करते हैं तो कृपया मुझे फॉलो करें आपको सही मार्ग दर्शन मिलेगा!” दिग्विजय ने शुक्रवार (29 जून) को रात 10:32 बजे मुंबई से यह ट्वीट किया था। इस ट्वीट के आते ही यूजर्स ने कांग्रेस नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई ट्रोलर्स ने उन्हें भला-बुरा कहा तो कुछ ने भाषाई मर्यादा का ख्याल नहीं रखा और आपत्तिजनक टिप्पणियां की झड़ी लगा दी। संस्थान की गरिमा और मर्यादा का ख्याल रखते हुए हम उन प्रतिक्रियाओं को यहां जगह नहीं दे सकते हैं। सिमरन सिंह नाम की यूजर ने उल्टे कांग्रेस नेता को सलाह दे डाली के वह उन्हें फॉलो कर सकते हैं।
मुझे पता नहीं आप मुझे सोशल मीडिया पर follow करते हैं या नहीं पर अगर ना करते हैं तो कृपया मुझे follow करें आपको सही मार्ग दर्शन मिलेगा!
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) June 30, 2018
सिमरन ने लिखा, ”दिग्विजय जी आप मुझे फॉलो कर सकते हैं, आपको मेरे ट्वीट से अच्छी शिक्षा के साथ देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी।” जेएस पांडेय नाम के यूजर ने लिखा, ”आपको फॉलो किया ये सोचकर कि आपके अज्ञान से भरे मस्तिष्क में ज्ञान की ऑक्सीजन पहुंचा सकूंगा पर कई वर्षों से अब तक तो आप “जड़बुद्धि” ही सिद्ध हुये हैं.. शोध से पता चला कि किसी “चाटुकार” को ज्ञान से कुछ लेना देना नहीं होता।” जीतेंद्र सिंह नाम के यूजर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी को मुद्दा बना दिया। स्वेता सिंह नाम की यूजर ने लिखा, ”दिग्विजय सिंह जी एक तरफ तो आप मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं दूसरी तरफ आप सोशल मीडिया पर लोगों से खुद को फॉलो करने के लिए कह रहे हैं, यह तो आप की हालत हो गई है।”
दिग्विजय जी आप मुझे फॉलो कर सकते है आपको मेरे ट्वीट से अच्छी शिक्षा के साथ देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी
— सिमरन सिंह Justice For Divya (@Dr_SimranSingh) June 30, 2018
आपको फालो किया ये सोंच कर कि आपके अज्ञान से भरे मस्तिष्क में ज्ञान की आक्सीजन पहुंचा सकूंगा पर कई वर्षों से अब तक तो आप “जङबुद्धि” ही सिद्ध हुये हैं..शोध से पता चला कि किसी “चाटुकार” को ज्ञान से कुछ लेना देना नहीं होताhttps://t.co/GvouQ1oslh
— jspandey (@jspandey_) June 30, 2018
चचा ई बात @RahulGandhi को पता नही है का 48 साल का कुँआरा है और आप 70 साल में भी शादी किए जा रहे हो
राहुल जी चचा को follow करो #SocialMediaDay— Jeetendra Singh (@jeetensingh) June 30, 2018
दिग्विजय सिंह जी एक तरफ तो आप मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं दूसरी तरफ आप सोशल मीडिया पर लोगों से खुद को फॉलो करने के लिए कह रहे हैं यह तो आप की हालत हो गई है
— Sweta Singh (@iSwetaSinghIT) June 30, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं, जिसे देखते हुए कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को समन्वय समिति का नेतृत्व करने की कमान सौंपी है। इसी के चलते दिग्विजय राज्य में सभी वर्गों का समर्थन पाने के लिए एकता यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के एक कार्यक्रम के दौरान हाल ही में दिग्विजय ने सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने का समर्थन किया। दिग्विजय ने कहा कि अगर संघ उन्हें बुलाता तो वह भी जाते लेकिन उसे आईना दिखाकर और अपनी विचारधारा से वाकिफ कराकर आते।