राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति अपने कार से एक लाठी/रॉड निकालता है और एक कार चालक को पीटना शुरू कर देता है। बताया जा रहा है कि यह कांग्रेस के स्थानीय नेता अशोक रॉयल हैं। जिनकी गाड़ी पर हल्की खरोंच क्या लगी, उन्होंने कार वाले की पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक बंद हो जाने के कारण कार अचानक रुक गई और नेताजी की कार को खरोंच मार दी। इसी बात से कांग्रेस नेता अशोक रॉयल गुस्सा गए और गाड़ी से डंडा निकालकर दूसरी गाड़ी के ड्राईवर को पीटना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है और नेता जी पर लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

हितेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये इस देश के भावी नेता जी हैं और इनको हमारे देश की जनता वोट देकर संसद में अपना भविष्य तय करने के लिए भेजती है।’ अमित पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसीलिए तो कांग्रेस मुक्त भारत हो रहा है। यही इनका असली चेहरा है।’ देवेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दबंगई की चलती फिरती दुकान हैं, नेता नहीं यह तो पूरा शैतान हैं।’

आरएस मिस्त्री नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब इन महाशय के बारे में क्या कहा जाए। इनका भी समय नहीं रहेगा।’ मोहम्मद सिद्दकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसी कारण से तो कांग्रेस डूब रही है।’ बीरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे क्रिमिनल पर क्या एक्शन लिया कांग्रेस ने, गाड़ी में हाथियार लेकर चलता है।’

आशू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कार वाले के ऊपर बुल्डोजर चलाया जाए।’ गिरीश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इन बेचारे कांग्रेसियों को कुछ मत बोलो, एक दो राज्य में जो सरकार है, वो भी अगले साल तक चली जाएगी फिर बैठ कर याद करना कि कांग्रेसी भी कोई नेता थे।’

अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस की गुंडागर्दी कांग्रेस शासित राज्यों में जोरों पर है। यही कारण है कि पिछले चुनाव में भी उनका सफाया ही हुआ। कांग्रेसी ही कांग्रेस मुक्त भारत को साकार करने में लगे हैं।’ गुलशन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शुक्र मनाओ कि ये कांग्रेस का नेता है, बीजेपी वाला होता तो बुल्डोजर चला देता।’ बता दें कि लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।