गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे से पूरा प्रदेश सदमे में है। पीएम मोदी एक नवंबर को मोरबी जायेंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक और दो नवंबर को हिमाचल प्रदेश में रहेंगे, जहां वह छह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अमित शाह प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे और बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे।

अमित शाह हिमाचल प्रदेश में करेंगे सभा

जानकारी के अनुसार, अमित शाह एक नवंबर को भट्टियाट, कारसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में रैली करने वाले हैं और दो नवंबर को वह धर्मशाला, नंदोन और नालागढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने पहले से ही उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। गुजरात में हुई घटना को लेकर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने अमित शाह और भाजपा पर तंज कसा है।

कांग्रेस नेत्री ने यूं कसा तंज

अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा है कि गृहमंत्री के गृह राज्य में 140 लोग देखते ही देखते मौत के मुंह में चले गए और यह बेशर्म भाजपाई ना जाने कौन-सा मुंह लेकर जनता से वोट मंगाने आ रहे हैं, हत्यारी भाजपा। सोशल मीडिया पर और भी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @sid_vermaoo6 यूजर ने लिखा कि गुजरात का आपदा नहीं दिख रहा इन्हें, इतने लोग मारे गए। बहुत से लापता हैं लेकिन चुनाव प्रचार नहीं रुकना चाहिए।

@mashalrv यूजर ने लिखा कि भाजपा के नेताओं को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है। सत्ता में गुंडे रहेंगे तो संवेदना कहां रहती है। चुनाव ही धंधा है। @sferoz_k यूजर ने लिखा कि यदि सरकार नहीं रहेगी तो खाएंगे क्या? अब इतनी सुख सुविधाओं के बाद विपक्ष में रहकर संघर्ष नहीं कर सकते? @kamaltadvi3 यूजर ने लिखा कि भीख और वोट मांगने पर ही मिलते हैं, आप इसे नहीं समझ पाएंगी। @PChhater यूजर ने लिखा कि मेरा नाम जोकर’ में जोकर कहता है, “शो मस्ट गो ऑन! किसी के जीने या मरने से शो नहीं रुकना चाहिए!”

बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को मतगणना होगी। 2017 में चुनाव के दौरान भाजपा 44 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को एक सीट मिली थी। इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है।