31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी गोद में एक बिल्ली बैठी हुई दिखाई दे रही थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा था, “हित अनहित पसु पच्छिउ जाना।” योगी की इस तस्वीर के बाद कांग्रेस नेत्री ने पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को शेयर करते हुए तंज कसा है।

अलका लांबा ने सीएम योगी पर ऐसे कसा तंज

पहली तस्वीर में पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) एक चीता के साथ खेलते नजर आ रहे हैं, दूसरी तस्वीर में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (PM Indira Gandhi) चीते को सहलाती नजर आ रही हैं, चौथी तीसरी तस्वीर में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) बाड़े में मौजूद चीते का फोटो खींचते नजर आ रहे हैं और चौथी तस्वीर में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बिल्ली के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने लिखा कि कोई शेर पालता है किसी को शेर से डर लगता है, कोई बिल्लियों से ही काम चला रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर अलका लांबा की ट्वीट पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। महेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है आप लोगों के पास कोई मसला ही नहीं है सत्तापक्ष को घेरने के लिए, इसीलिए इतनी बेतुकी चीजें उठा रहे हो। आशीष रंजन सिंह ने लिखा कि भाई कोई इस राशन कार्ड वाली महिला को बताओ कि शेर पालने से नहीं शेर के जैसे 56 इंच का सीना होना चाहिए। शेर तो पाकिस्तानी के हर घर में पालतू मिलेगा। एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी वाले इसी में सब उलझा कर देश को पीछे धकेल रहे हैं, आम इंसान क्या कांग्रेस वाले भी ऐसे ही मुद्दों में फंसे रहते हैं! अलका जी इस सबसे बाहर निकलिए, कुछ जरूरी मुद्दे पकड़िये

आदित्य कुमार नाम के यूजर ने लिखा आपको देश की समस्या नहीं पता लगती है, कोई मुद्दे की बात तो कर लीजिए। अनुज बाजपेई ने लिखा कि अलका जी, जो बिल्ली लेकर बैठा है वह खुद शेर है। एक यूजर ने लिखा कि लो 10 सीटें और कम हो गई। @ravishkal यूजर ने लिखा कि बस यही तो समस्या है। अच्छे भले कांग्रेसी अपनी ऊर्जा व्यर्थ जाया करते हैं लेकिन ये करें भी तो क्या करें?

बता दें कि नए साल से पहले सीएम योगी गोरखपुर (CM Yogi Gorakhpur) गए थे। जहां वह अपने कार्यालय में बैठे हुए थे और उनकी गोद में एक बिल्ली बैठी हुई दिखाई दी थी। सोशल मीडिया पर सीएम योगी की यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी। सीएम योगी ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था , “हित अनहित पसु पच्छिउ जाना।” जिसका मतलब होता है कि पक्षी, जानवर भी अपना हित और नुकसान जानते हैं।