Shyam Rangila News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल और मिमिक्री कर चर्चा में आये श्याम रंगीला अब एक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। श्याम रंगीला ने हाल ही में जयपुर के झालाना जंगल गए थे, जहां उन्होंने एक नीलगाय को खाना खिलाया और वीडियो बनाई। वीडियो में श्याम रंगीला पीएम मोदी की नक़ल करते नजर आ रहे हैं। अब वन विभाग की तरफ से श्याम रंगीला को नोटिस जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल तो वन विभाग ने भेजा नोटिस
श्याम रंगीला का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वन विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में श्याम रंगीला पर कार्रवाई हो सकती है। श्याम रंगीला को यह नोटिस क्षेत्रीय वन अधिकारी ने भेजा है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आ रहे ऐसे रिएक्शन
राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा नाम के यूजर ने लिखा कि भाई साहब भूल गए थे कि इस तरह के ‘परिधान’ में ये सब करने का अधिकार सिर्फ शहंशाह जी को है। @CShekhar_aap यूजर ने लिखा कि राजा को अपने नकल करने वालो से बहुत चिढ़ था। नकल करने वालो को पकड़–पकड़ कर जेल में डालता था। @Shreenathchaud5 यूजर ने लिखा कि नीलगाय संरक्षण के अंतर्गत नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले बिहार के लालगंज में वन विभाग ने बहुत सारे नीलगायों को मारा है, वे हमारे यहां गांवों में फसल बर्बाद करते हैं।
@SandeepRajdan यूजर ने लिखा कि मोदी जी भी तो मोर को कुछ खिला रहे थे, वन विभाग उनको कब तलब करेगा? साहब के लिए नियम-कानून अलग और आम जनता के लिए अलग, ये तो संविधान नहीं कहता है। @FabulasGuy यूजर ने लिखा कि पहली बात राजस्थान सरकार का मामला दूसरी बात कोई नोटिस नहीं अभी तक! @drmerajhusain यूजर ने लिखा कि इतने बड़े जुर्म के लिए तो फांसी का प्रावधान होना चाहिए। हद हो गई है। @sanjusi22091283 यूजर ने लिखा कि उनको बाघ नहीं दिखा जंगल में ये उसी का गुस्सा है। ये मोदी का राज है इनका बस चले तो ये शेर को भी घास खिला सकते हैं।
बता दें कि टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी कर्नाटक के मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे थे, जहां वह टोपी, चश्मा पहने नजर आए थे। उनका यह लुक काफी वायरल हुआ था। पीएम मोदी ने हाथियों को खाना भी खिलाया था। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इसी दौरे का नकल करने के लिए श्याम रंगीला झालाना जंगल गए और वीडियो बनाया था। इसके बाद वन विभाग की तरफ से उन्हें तलब किया गया।