पिछले दिनों श्याम रंगीला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली में CM  अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने का अवसर मिला। इस अविस्मरणीय मुलाकात के बाद आज देश-विदेश में चर्चा का विषय बने यहां के सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल देखने जा रहा हूं। अब श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये हैं और अब इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा है।

आप के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि “राजस्थान के मशहूर हास्य कलाकार श्याम रंगीला AAP में शामिल हो गये हैं। श्याम रंगीला जी लोगों के उदास चेहरों पर अपने व्यंग्य से मुस्कुराहट लाते रहे हैं। अब वो कला के साथ-साथ देश में ‘काम की राजनीति’ करने वाली आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की अलख जगाएंगे।”

आप के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्याम रंगीला ने लिखा कि ““ओह माई गॉड…मैं पूछुंगा ऐसा कैसे हुआ।” इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अफजल खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भक्तों के ऊपर बिजली क्यों गिरा रहे हो? ये क्या कम था की मोदी जी की मिमिक्री कर रहे थे, ऊपर से आप में भी शामिल हो गए।’

दीपू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चुनाव में जाने के बाद, जब 200 में से 200 की जमानत जब्त हो जायेगी, तब पूछना- ओह माई गॉड. यह कैसे हुआ?’ राजीव वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई क्यों, अपनी मुस्कान और हमारे मनोरंजन के दुश्मन बनने की सोच रहे हो?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘रंगीला जी बुरा मत मानियेगा लेकिन अपने देश में कलाकार की इज्जत तभी तक सब लोग करते हैं, जब तक वो किसी पार्टी से न जुड़े।’

आकाश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल वो जादूगर हैं कि उनकी पार्टी में लोग कब सदस्य बन जाते हैं, ये उनको मालूम ही नहीं होता।’ अतुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई लगता है कि तुम भी मुख्यमंत्री बनने की फिराक में हो भगवंत मान की तरह।’ मानदोवर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यूक्रेन को कॉमेडियन ने बरबाद किया, अब आम आदमी पार्टी को कॉमेडियन बर्बाद करेगा।’