एक्टर अक्षय कुमार और कॉमेडियन मल्लिका दुआ के बीच का विवाद खत्म होने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि अक्षय के कमेंट पर पहले उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उनका पक्ष लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस पर मल्लिका से माफी भी मांग ली थी। ट्विंकल ने अपनी 5 साल की बेटी नतारा को इस विवाद में ना घसीटने की बात भी कही थी। अब इसी माफी को लेकर मल्लिका दुआ ने ट्विंकल को सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि बच्चे चाहे 5 साल के हों या 28 के, माता-पिता हमेशा उनकी रक्षा करते हैं।
दरअसल ट्विंकल खन्ना ने इस विवाद में मल्लिका द्वारा उनकी और अक्षय की पांच साल की बेटी नतारा को घसीटे जाने को लेकर फेसबुक के जरिए कहा था कि ऐसा करना सही नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अक्षय के बारे मे ऐसा कहे जाने को लेकर उनका रिएक्शन प्योर इमोशनल वाला रिएक्शन था। ट्विंकल ने कहा था, ‘मुझे अहसास हुआ कि पिछले दिनों हुए इस मामले में एक पत्नी के तौर पर मैंने जो भी कहा वह पूरी तरह से प्योर इमोशन से भरा हुआ था। मैं इस मामले में हर किसी से माफी मांगना चाहती हूं। मेरे हसबेंड से जुड़े लास्ट एपिसोड में मेरी 5 साल की बच्ची को भी घसीटा गया, यह नहीं होना चाहिए था।’ जिस पर मल्लिका ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘यही तो बात होती है पैरेंट्स की। वो हमेशा ही अपने बच्चों की रक्षा करना चाहते हैं, चाहे वे 5 साल के हों या फिर 28 साल के।’
That’s the thing about parents. They are protective of their children whether they are 5 or whether they are 28
— Mallika Dua (@MallikaDua) November 3, 2017
बता दें, अक्षय कुमार ने लाफ्टर चैलेंज में कॉमेडियन से कहा था, ‘मल्लिका जी, आप बेल बजाओ, मैं आपकी बजाऊंगा।’ इस बयान के बाद एक्टर की खूब आलोचना हुई थी। मल्लिका के पिता और वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने इसे लेकर फेसबुक पर अक्षय कुमार को लताड़ भी लगाई थी, जिसके बाद उनके समर्थन में उतरते हुए पत्नी ट्विंकल ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि हास्य को सही संदर्भ में लिया जाना चाहिए। इसके बाद सोमवार को ट्विंकल ने दो जोक ट्विटर पर लिखे थे, जिनका संबंध उनके पति से था। पहला जोक था-अक्षय कुमार की मनपसंद कार कौन सी है? जवाब लिखा था-बेल गाड़ी। दूसरा जोक था-अक्षय कुमार मस्जिद क्यों जाते हैं। नीचे लिखा था-वह कुछ दुआ सुनना चाहते हैं।