64 वर्षीय एक रेस्टोरेंट कर्मचारी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके सहकर्मियों ने एक प्लान बनाया। बुजुर्ग को बिना जानकारी दिए उनके जन्मदिन को मनाने की तैयारी की गई। जब बुजुर्ग के सहकर्मियों ने उसके सामने जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे तो उसकी प्रतिक्रिया देख आप भी भावुक हो सकते हैं।
बुजुर्ग कर्मचारी को सहकर्मियों ने दिया गिफ्ट
बताया गया कि बुजुर्ग रेस्टोरेंट में काम करते हैं लेकिन जन्मदिन के मौके पर उन्होंने कभी केक नहीं काटा था। ऐसे में सहकर्मियों ने इस बार उन्हें गिफ्ट देने की योजना बनाई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला केक को प्लेट में लेकर बुजुर्ग कर्मचारी के पास पहुँचती है और उन्हें जन्मदिन की बधाई देती है।
केक देखते ही भावुक हो गया बुजुर्ग
महिला के हाथ में केक देखकर बुजुर्ग भावुक हो गये। जिस दौरान उनके पास महिला केक लेकर पहुंची, उस वक्त वह सफाई का काम कर रहे थे। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “ओह, लियो अपने जन्मदिन के लिए केक पाकर बहुत खुश हुए। यह छोटी-छोटी चीजें हैं जो जीवन को खास बनाती हैं।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एक इंस्टा यूजर ने लिखा, “मेरा मन है कि मैं उनके लिए एक कार्ड भेजूं। हम सभी को इसे किसी ऐसे व्यक्ति के लिए करना चाहिए जिसे भुला दिया गया है। मुझे लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं, जन्मदिन पर प्यार से याद करना और गले मिलना हर किसी को को खुशी देता है।”
एक अन्य ने लिखा, “बुजुर्ग शख्स को केक से अधिक आराम की जरूरत है, कंपनी को यह समझना चाहिए।” एक अन्य इंस्टा यूजर ने लिखा, “मुझे यह देखकर दुःख हो रहा है कि इस उम्र में भी लोगों को काम करना पड़ रहा है।” वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी है, जिन्होंने बुजुर्ग रेस्टोरेंट कर्मचारी लियो का पता मांगा है, जिससे वह गिफ्ट भेज सकें।