जरा सोचिए कि आप अपने घर पर हैं, किसी भी तरह की मुसीबत से एकदम अनजान और अचानक से एक बड़ा सा कोबरा मुसीबत बनकर आपके सामने आ जाए तो क्या होगा। जाहिर सी बात ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले खुद को बचाने का और कोबरा से छुटकारा पाने का तरीका सोचेंगे। चीन के एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ। 1.3 मीटर लंबा एक कोबरा चीन में एक में घुस गया और टीवी पर चढ़ गया, कोबरे को घर से निकालने में लोगों के पसीने छूट गए।
चीन के युन्नान प्रांत में एक घर के अंदर घुसकर कोबरा टीवी के ऊपर चढ़ गया। कोबरा इतनी बुरी तरह से वहां लिपटा हुआ था कि उसे बाहर निकालना नामुमकिन लग रहा था। ऐसे में पुलिस को बुलाया गया, काफी देर की मेहनत के बाद कोबरे को वहां से निकाला गया। कोबरा का वजन 1 किलोग्राम और लंबाई 1.3 मीटर बताई जा रही है। कोबरे की ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही है। चीन जी हुवा न्यूज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो डाली है।
1.3m-long cobra sneaks into residential neighborhood in Yunnan, China, curling up near an elevator before being captured by police pic.twitter.com/cPCeP5Yt4x
— China Xinhua News (@XHNews) October 29, 2017
कुछ दिनों पहले भी कोबरे की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। चीन में ही कुछ महीनों पहले एक और घटना हुई थी, जहां कोबरा एक कार के बोनट में घुस गया था। पीपल्स डेली ने चीन की इस घटना का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था। वीडियो में कार के बोनट में बैठा कोबरा साफ तरीके से देखा जा सकता था। कार के अंदर से इस कोबरे को निकालने में भी लोगों के पसीने छूट गए थे। इस कोबरे को कार के बोनट में से निकालने के लिए चार पुलिसकर्मियों को खासी मेहनत करनी पड़ी थी। इस कोबरे का वजन 4.6 किलो था।
