Funny Instagram Reels: हमने रील और रियल, दोनों लाइफ में अक्सर देखा है कि बीन बजाने पर सांप आ जाता है और बीन की धुन पर नाचने लगता है। गांव-देहात में जब किसी घर में सांप घुस आता है तो उसे निकालने के लिए सपेरे को बुलाया जाता है। वो आकर बीन बजाता है और उसकी धुन सुनकर सांप बाहर निकल आते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर इनदिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह तथ्य उल्टा पड़ता दिख रहा है।
मौका पाते ही भाग गया सांप
वीडियो जिसे palsjat2024 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि सपेरा बीन बजाकर नाग को जगाने की कोशिश कर रह है। बीन की आवाज से सांप जागता तो है पर जागने के बाद उसकी धुन पर नाचने की बजाय को भाग जाता है। वीडियो में दिखाया गया है कि सांप टोकरी से निकल कर कुछ पल को जमीन पर फन फैलाए बैठा रहता है।
फिर तेजी से भागकर घर के बाहर स्थित नाले में जा घुसता है। वहीं, सांप को पकड़ने के लिए सपेरा भी उसके पीछे भागता है। हालांकि, सांप उसके पकड़ने से पहले ही नाले में घुस जाता है। इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा पहली बार देखा कि बीन बजाने से सांप भाग गया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बीन बजाने से सांप आता है सुना था पर भाग जाता है पहली बार देखा है।” दूसरे यूजर ने कहा, “सांप को वही बार-बार एक म्यूजिक सुनाओगे तो भाग तो जाएगा ही।”
तीसरे यूजर ने कहा, “सांप ने मन ही मन सोचा होगा कि रुक नागिन को बुलाकर लाता हूं, दोनों मिलकर नाचेंगे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या सपेरा बनेगा तू सर्प तो मौका पाते ही भाग गया।” आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।