Snake Viral Video: सांप के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सांप को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। कई सांप बेहद जहरीले होते हैं, इंसान इसी कोशिश में रहता है कि उसका इन जहरीले सांपों से पाला न पड़े। हालांकि बारिश के मौसम में अक्सर सांप घरों के आस-पास निकलने लगते हैं। कई बार कार, बाइक, घर औऱ जूते में भी निकल आते हैं। बारिश के दिनों में लोगों को सावधानी से रहने की सलाह दी जाती है। खासकर जंगलों के आस-पास के इलाकों औऱ गांवों में। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी भी रूह कांप जाएगी।
कमजोर दिलवाले इस वीडियो को न देखें, क्योंकि यह जहरीला सांप कोबरा है। काले नाग का वीडियो देखकर किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो सकती है। बता दें कि 10 फीट लंबा कोबरा एक शख्स के घर में निकला है। वह शख्स के सामने तनकर खड़ा हो जा रहा है। वह शख्स सांप का पकड़ने की कोशिश कर रहा है मगर वह बार-बार फन फैलाकर उस पर अटैक कर रहा है।
शख्स के हाथ में मात्र दो फीट लंबी पाइप है औऱ वह उसी में सांप को घुसाने की कोशिश कर रहा है। हर कोई शख्स की बहादुरी की तारीफ कर रहा है। शख्स बिल्कुल डरता नहीं है और सांप का रेस्क्यू करने की पूरी कोशिश करता है। शख्स बार-बार सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। आखिर में शख्स ने लंबे नाग को दो फीट की पाइप के जरिए झोले में पकड़ लेता है। इस वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं।