मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। दोनों पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे पर हमला बोलने और कटाक्ष करने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहते। सोशल मीडिया पर आम लोग भी नेताओं के बयानों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 24 जुलाई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे थे। यहां वह मंजीरा बजाते हुए दिखे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

मंदिर के बाहर मंजीरा बजाते दिखे शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के द्वारिकाधीश मंदिर के बाहर भक्तिमय दिखे। वह मंदिर के बाहर खड़े होकर मंजीरा बजाते नजर आये। इसके बाद वह महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचे। सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह द्वारा मंजीरा बजाए जाने का वीडियो शेयर कर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा, “हार निकट है,अब मंजीरे का ही सहारा है। मामा जी जोकरी पर तरस आता है।” संजय शर्मा ने लिखा, “चुनाव से पहले आपकी यह हालत देखकर तरस आ रहा है सर।” अजीत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “अगर आपने शायद काम किया होता तो आज धर्म के नाम वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यही सब तमाशा करके वोट मिल जाता है तो रोजगार, सड़क, पानी ,बिजली, अस्पताल और स्कूल इत्यादि बनाने की क्या जरूरत?”

पूनम केसरी नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “जनता के बीच में इस तरह से आम आदमी के साथ मिल कर एक CM को चलना दर्शाता है कि पूरा राज्य उनका परिवार जैसा है।” एक अन्य ने लिखा, “सीएम यही सब करके वोट पा जाते हैं और पांच साल फिर जनता पिटती है।” एक अन्य ने लिखा, “भाजपा वालों का चुनाव जीतने का सबसे आसान तरीका है कि कैसे मंदिर के मुद्दे पर राजनीति की जाए।”

दरअसल सावन के तीसरे सोमवार पर 24 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल की सवारी निकली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ सवारी में शामिल हुए। इसी दौरान का वह द्वारकाधीश मंदिर के बाहर खड़े होकर मंजीरा बजाते दिखे।