kitchen Hack Video: इलेक्ट्रिकल एप्लिएंस ने लोगों की जिंदगी आसान कर दी है। खासकर उन लोगों के लिए जो किचन में काम करते हैं, खाना बनाते हैं। कुछ प्रोडक्ट्स तो हाउस मेकर के लिए वरदान साबित हुए हैं। हालांकि, अभी भी कई काम ऐसे हैं जिन्हें खुद ही करना पड़ता है और उसमें समय भी बहुत लगता है।
इन कामों में से एक है पत्तीदार सब्जियां साफ करना, खासकर मेथी। लेकिन एक गृहणी ने इस काम को करने लिए ऐसी कमाल की तरकीब बताई है, जो खास तौर पर महिलाओं के लिए कारगर है।
देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मेथी साफ करने के देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। ये हैक निश्चित रूप से उस टेंशन को कम करेगा जो आप कई साल से महसूस कर रहे हैं।
एक हाउस मेकर ने इस जुगाड़ को दिखाया है। दरअसल, मेथी खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन इस सब्जी को साफ करने में काफी समय लगता है। लेकिन क्या होगा अगर आपको मेथी चुनने का आसान तरीका पता हो?
यह भी पढ़ें – गोल-गोल पूरियां बनाने का शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, Viral Video देख यूजर्स बोले – काश हमने ये पहले देखा होता
मेथी के पराठे, मेथी की पूरी या मेथी की सब्जी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। मेथी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो लीवर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह सब्जी मधुमेह के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें कैलोरी कम होती है।
एक महिला ने मेथी साफ करने का एक अद्भुत और बहुत ही सरल तरीका बताया है। इस तरीके को देखकर कई लोग हैरान हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो में आप एक महिला को हाथ से मेथी तोड़ते हुए देख सकते हैं। लेकिन फिर वह आपको बताती है कि यह सही तरीका नहीं है। फिर महिला एक पूरी तलने वाली करची लेती है, उसमें मेथी को सीधे डालती है और दूसरी तरफ से डंठल खींचती है। इस तरह बिना किसी मेहनत के मेथी की पत्तियां तोड़ ली जाती हैं।
यह भी पढ़ें – ‘लोगों की जान ले लो…’, सड़क पर से खरीदते हैं सब्जियां? रुकिए, इस Viral Video देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
मेथी साफ करने की ये हैक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “ऐसे देसी जुगाड़ वाले रील सीजन बीतने के बाद ही क्यों दिखाई पड़ते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये सही में कमाल की ट्रिक है। मैं इसे जरूर ट्राय करूंगी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ट्रिक तो अच्छी है पर इससे खराब पत्ते भी आ सकते हैं। हाथ से साफ करने पर हम उसे हटा सकते हैं।”