वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल जितना अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं, उतना ही गेल अपने मजाकिया स्वभाव के लिए भी पहचाने जाते हैं। क्रिस गेल अपने फैंस को एंटरटेन करने का शायद ही कोई मौका छोड़ते हों, फिर चाहे वो ऑन फील्ड हों या फिर ऑफ फील्ड। एक बार फिर क्रिस गेल ने कुछ ऐसा किया है कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह मुंबई पुलिसकर्मियों की बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं, जिसमें वह पीछे खड़े मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि क्रिस गेल भारत दौरे पर आयी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन वह इन दिनों भारत के निजी दौरे पर हैं। इसी दौरान गुरुवार को उन्होंने पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिल पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई। अपनी इस तस्वीर के साथ गेल ने भारत के प्रति अपने प्यार का भी इजहार किया है और आई लव इंडिया और मुंबई मेरी जान, ऑफिसर गेल जैसे हैशटैग भी लगाए। बहरहाल गेल की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग गेल की इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं।