आजकल लोग आत्महत्या करने की तरफ ज्यादा अग्रसर हो रहे हैं। ताजा मामला चीन का है जहां पर एक युवती 15वीं मंजिल से बाहर निकलकर आत्महत्या करने के लिए बैठ गई लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ के कारण उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक दमकल कर्मी ने अपनी जान की बिना परवाह किए दबें पांव लड़की के पास तक पहुंचकर उसकी जान बचाई। यह मामला पूर्वी चीन के अनुहुई प्रांत का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

इससे आहत होकर वह अपने 15वीं मंजिल के अपार्टमेंट के बाहर एक छोटी सी बीम पर जाकर बैठ गई। इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक दमकल कर्मी खिड़की से बाहर निकलता है और दबे पांव महिला की तरफ बढ़ता है। महिला बैठी रो रही है और बराबर में बनी खिड़की से कुछ लोग उसे बहलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उसका ध्यान दमकल कर्मी पर न जाए। कर्मी भी किसी तरह की चूक नहीं करना चाहता क्योंकि वह जानता है कि अगर महिला को उसके कदमों की जरा भी भनक लगी तो महिला नीचे कूद जाएगी। वह बहुत ही धीरे-धीरे महिला की तरफ आगे बढ़ता है। दमकल कर्मी को महिला तक पहुंचने में एक मिनट लगता है और वह तुरंत ही महिला को पकड़ लेता है।

https://www.youtube.com/watch?v=jPsEebBQNAs

महिला दमकल कर्मी से छुटने के लिए हाथ पैर चलाती है कि तभी बराबर में बनी बालकनी से अन्य कर्मी वहां पहुंच जाते हैं। वे महिला को कसकर पकड़ लेते हैं और उसे बालकनी में खींच लेते हैं। आखिरकार बिना अपनी जान की परवाह किए दमकल कर्मी और उसके साथी महिला को खुदकुशी करने से रोक देते हैं। दमकल कर्मियों ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले नीचे जमीन पर हवा वाले गद्दे बिछा दिए थे ताकि ऑपरेशन के दौरान अगर महिला गिर जाए तो उसे कुछ न हो।