एक चीनी कंपनी के बियर टैंक में एक कर्मचारी पेशाब करते हुए पकड़ा गया। कर्मचारी का वीडियो रिकॉर्ड हो गया जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। बियर टैंक में पेशाब करते कर्मचारी को देखकर लोग हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि जिस बियर को पीकर लोग मौज मस्ती करते हैं, उसे बनाने की प्रक्रिया में इतनी बड़ी गड़बड़ी हुई है।
चीन का दूसरे सबसे बड़ा शराब निर्माता कंपनी है त्सिंगताओ! इस कंपनी के बियर टैंक में एक कर्मचारी द्वारा पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि सोशल मीडिया पर क्लिप सामने आने के तुरंत बाद पुलिस को सतर्क कर दिया गया और कर्मचारी की गिरफ्तारी की मांग की गई।
वीडियो वायरल होने पर कंपनी ने कही ये बात
हालांकि कंपनी की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जो शख्स बियर टैंक में पेशाब कर रहा है और जिसने यह वीडियो वायरल किया, क्या वह उसी कंपनी का कमर्चारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय मीडिया के मुताबिक दोनों लोग त्सिंगताओ कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि वीडियो सामने आने के बाद उस टैंक की पहचान कर उसे सील कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
त्सिंगताओ का वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दोपहर तक स्थिति सामान्य हो गई। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इससे जुड़े बैच को पूरी तरह सील कर दिया गया है। हमारा काम सामान्य चल रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने टीम गठित कर जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है।
सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर तुरंत जेल में डालने की मांग की है। आरोपी को कठोर सजा देने की मांग कर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने चीन की दूसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी त्सिंगताओ का समर्थन किया है।