चीन की एक बड़ी क्लींजिंग कंपनी के चेयरमैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह साबुन को चबाते और पानी पीते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद क्लींजिंग कंपनी के चेयरमैन का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है।
वीडियो में होंगवेई के बॉस को कपड़े धोने के साबुन को लेकर प्रजेंटेशन देते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह बता रहे हैं कि इस साबुन में कोई भी हानिकारक पदार्थ नहीं है। अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए वह साबुन का एक टुकड़ा लेते हैं और धोते हैं फिर मुंह में लेकर चबाना शुरू कर देते हैं।
‘साबुन में नहीं है कोई हानिकारक तत्व’
हालाँकि वह इसके जरिए यह साबित करना चाहते थे कि इस प्रोडक्ट में कोई भी ऐसी चीज नहीं मिलाई गई है जो हानिकारक हो। वीडियो में वह यही भी बता रहे हैं कि होंगवेई साबुन चर्बी से बना है और इसमें कोई गंदा तेल या व्हाइटनिंग एजेंट टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे तत्व नहीं मिलाए गए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनका मजाक उड़ना शुरू कर दिया।
एक ने कहा, ‘अच्छा है ये साबुन, अगर भूकंप आने पर हम बचने के लिए बाथरूम में छुपेंगे तो कम से कम वहां खाने के लिए साबुन तो होगा।’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने मजाक में कहा, ‘वह चाहते हैं कि उनका साबुन फैक्ट्री सुपरवाइज़र भी ऐसा ही करे और साबुन भी खाए।’ एक ने लिखा, ‘अपना सामान बेचने के लिए क्या क्या करना पड़ रहा है लोगों को तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये शख्स कितना ईमानदार है, इसने खुद ही साबुन खाकर सबूत देने की कोशिश की है।’
बता दें कि 1952 में स्थापित, होंगवेई कंपनी विभिन्न प्रकार के शरीर की सफाई और कपड़े धोने के उत्पाद को बनाता और बेचता है। होंगवेई के एक कर्मचारी ने बताया कि वायरल वीडियो कुछ समय पहले रिकॉर्ड किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि यह वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हो रहा है।