रेस्टोरेंट में खाना खाते वक्त अगर कुछ अटपटी चीज मिल जाए तो मन खराब हो ही जाता है। खाने में कोई पदार्थ मिलने पर रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा होता है लेकिन एक कपल ने यही ट्रिक अपनाकर 17 रेस्टोरेंट को चूना लगाया है। ये कपल रेस्टोरेंट में जाकर खाना आर्डर करता और फिर उसमें कांच के टुकड़े मिला देता था।

कपल रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते, खाना आर्डर करने के लिए बाद जब वह उसे खाते थे, तो उसमें कांच के टुकड़े और विदेशी पदार्थ मिला देते थे। ना सिर्फ खाने में बल्कि कई बार तो वह कांच के टुकड़े को मुंह में रख लेते और फिर मुंह कट जाने का नाटक करते थे। इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का दौर!

पुलिसिया केस में फंसने के डर से मिल जाता था मुआवजा

कांच का टुकड़ा दिखाकर हंगामा करने के बाद ये कपल मुआवजे की मांग करता था। ऐसा ना करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देते थे। पुलिसिया केस में फंसकर पैसे के अधिक नुकसान के डर से रेस्टोरेंट मालिक पैसे देकर मामला सुलझा लेते थे। बताया जा रहा है कि इस कपल ने 17 रेस्टोरेंट मालिकों को ऐसे ही चूना लगाया लेकिन एक रेस्टोरेंट में जन इस कपल ने फिर वही साजिश रची तो भांडा फूट गया।

30 मार्च को ये कपल अपनी पहली साजिश में सफल हो गया, करीब दो महीने में 16 रेस्टोरेंट इस कपल का शिकार बने लेकिन 17वें में ये खुद फंस गए। दरअसल इनकी पूरी चालाकी रेस्टोरेंट में लगे कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में रेस्तरां की तरफ से चेन और जियांग (कपल का नाम) को 330 युआन (यूएस $ 45) का मुफ्त भोजन और उन्हें मुआवजे के रूप में 1,000 युआन का भुगतान करते हुए दिखाया गया है। हालांकि इस मामले कपल को कैसे पकड़ा गया, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

चीन की एक अदालत इस कपल को 22 महीने की जेल की सजा सुनाई। साथ ही इस कपल द्वारा रेस्टोरेंट मालिक को ब्लैकमेल करने के लिए 11,000 युआन (यूएस $ 1,500) का जुर्माना भी लगाया है। कपल पर 10,000 युआन (यूएस $1,400) से अधिक की उगाही करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें:

वीकेंड पर सीनियर ने जूनियर कर्मचारी को पकड़ाया काम, हो गई जोरदार बहस; ऑनलाइन मीटिंग का वीडियो वायरल

खुद मरते-मरते बचा था, अब 150 से अधिक बिल्ली के बच्चों को दे चुका है जिंदगी; गजब है इस कुत्ते की कहानी

इजरायल में भी चला बुलडोजर, किडनैप महिला का उड़ाया मजाक तो मिट्टी में मिला दिया पिज्जा शॉप, वीडियो वायरल