उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को सीएम योगी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें वह एक बिल्ली के साथ बैठे हुए नजर आ रहे है। यह तस्वीर साल 2022 के अंतिम दिन, 31 दिसंबर को साझा की गई है। इस तस्वीर पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सीएम योगी की तस्वीर वायरल
जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath, Gorakhpur) अपने पारंपरिक भगवा वस्त्र में उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे, जहां एक बिल्ली उनकी गोद में आकर बैठ गई। तस्वीर को शेयर करते हुए सीएम योगी की तरफ से लिखा गया कि ‘हिट अंहित पशुओ पंचियो जन। जिसका मतलब है कि “पक्षी और जानवर भी दोस्तों और दुश्मनों के बीच अंतर कर सकते हैं”।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर सीएम योगी की यह तस्वीर वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @dhiman_pravin यूजर ने लिखा कि बात शेर से शुरू हुई थी। बिल्ली पर आ गई। आगे कहां तक जाएगी, ईश्वर ही जानते हैं। @ambesh_baghel यूजर ने लिखा कि जानवर को भी दुलार किया जाना चाहिए, बेरोजगार को भी रोजगार दिया जाना चाहिए। @RamLakh06507646 यूजर ने लिखा कि बिल्ली कितनी भाग्यशाली है जिससे इतना प्रेम और दूसरी ओर आपके शिक्षा मित्र मर रहे हैं, थोड़ा हित उनका भी कर दीजिए।
एक यूजर ने लिखा कि जानवर को भी पता है कि वे कहां और किसके साथ सुरक्षित रहेंगे किसके साथ असुरक्षित रहेंगे। @GirishPandy यूजर ने लिखा कि यह होती है प्यार की भाषा जिसे बेजुबान भी बखूबी समझते हैं। योगी आदित्यनाथ जी के गोद में बैठी बिल्ली की तस्वीर ताजी है। मंदिर की गोशाला का यह दृश्य आम है। एक यूजर ने लिखा कि सीएम योगी का जानवरों के साथ एक अलग ही संबंध है। चाहे हो गाय हों, कुत्ते हों, बिल्ली हो या फिर बंदर… सीएम योगी के पास रहकर हर कोई सुरक्षित महसूस करता है।
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में, गोरखपुर चिड़ियाघर (Gorakhpur Zoo) में तेंदुए के शावकों को खिलाने और दुलारने वाली मुख्यमंत्री की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। सीएम योगी जब भी गोरखपुर जाते हैं तो वहां रह रहे जानवरों को खाना/दाना खिलाना नहीं भूलते। गायों को गुड़ खिलाने की तस्वीर कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।