राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने हाल ही में एक फूड डिलीवरी ऐप के ज़रिए चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन डिलीवरी एजेंट ने उसे नैतिकता का पाठ पढ़ाया और कहा, “दिवाली के बाद ही चिकन और मटन खाएं।”

डिलीवरी एजेंट ने बिना मांगे राय दी

शख्स बिरयानी खाने के मूड में था, हालांकि, बिरयानी के साथ ही उसे लाइफ लेसन भी मिल गई। इस संबंध में पोस्ट करते हुए रेडिट यूजर ने बताया कि डिलीवरी एजेंट ने ऑर्डर डिलीवर करने के बाद पहले तो ओटीपी ली। फिर बिना मांगे राय भी दी।

डिलीवरी एजेंट ने कथित तौर पर कहा, “आप जो कर रहे हैं, वह सही नहीं है। दिवाली के बाद ही चिकन और मटन खाएं। तब तक कुछ साफ-सुथरा खाएं।”

अपने पोस्ट में Reddit यूजर ने लिखी ये बात

डिलीवरी एजेंट के ऐसा कहने पर Reddit यूजर ने दावा किया कि वो सकपका गया और कुछ बोल ही नहीं पाया। उसे समझ नहीं आया कि वो कैसे रिएक्ट करे। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं क्या कह सकता था? लेकिन अंदर ही अंदर मैंने सोचा कि वैसे भी उसे इस बात की परवाह क्यों है कि मैं क्या खा रहा हूं?”

रेडिट यूजर ने कहा कि डिलीवरी एजेंट तो ऐसा कहकर चला गया, लेकिन मैं ये सोचने पर मजबूर हो गया कि क्या उसने बिरयानी में कुछ गलत चीज तो नहीं मिला दी है। कहीं मुझे इसे खाने से नुकसान तो नहीं होगा। उसके पास तो मेरा अड्रेस भी है।

पूरी घटना पर ऑनलाइन बहस शुरू हो गई

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे क्या करना चाहिए? मेरे पास उसका नंबर और नाम है, वो भी मेरा घर जानता है, अगर मैं उसकी शिकायत करता हूं तो वह हंगामा कर सकता है।”

शख्स की पोस्ट रेडिट पर तेज़ी से वायरल हो गई, जिसे 2,000 से ज़्यादा अपवोट मिले और पूरी घटना पर ऑनलाइन बहस शुरू हो गई।

एक यूजर ने कमेंट किया, “वो अपने बिलीफ को आप पर क्यों थोप रहा है? उससे कहो कि वो चिकन डिलीवर ही ना करे।” दूसरे ने लिखा, “यार, यह मेरे सबसे बड़े डर में से एक है – इस तरह की मोरल पुलिसिंग।”

हालांकि, रेडिट यूजर ने पोस्ट के कमेंट में लिखा कि उसने इस मामले को ऐप की कस्टमर सपोर्ट टीम के सामने उठाया है।

Weird shit happened today
byu/paisaagadimehngaghar indelhi