देश में भर लगातार अचानक हो रही मौत की घटनायें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें दिल का दौरा पड़ने से अचानक लोगों की मौत हो गई। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी के सजे मंच पर नाचते लोगों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह स्टेज पर गिरा और फिर उठ नहीं पाया।
डांस करते-करते अचानक स्टेज पर हो गई मौत
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की वजह से पूरा माहौल खुशनुमा है। कई लोग स्टेज पर ख़ुशी-ख़ुशी डांस कर रहे हैं। मृतक व्यक्ति भी इन्हीं लोगों के साथ डांस कर रहा था। अचानक उसे तकलीफ हुई और वह स्टेज पर ही बैठ गया। इसके कुछ ही देर बाद वह मंच पर ही गिर गया। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर व्यक्ति को हुआ क्या? लोग लोग डांस करते रहे।
शादी में शामिल होने आया था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम दिलीप रोजकर है, जो बिजली विभाग में कार्यरत थे। दिलीप छत्तीसगढ़ के बलोद जिले का रहने वाले थे। वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे और डांस करते हुए दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। घटना 4 मई को हुई थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
मृतक शादी में शामिल होने के पहुंचे थे। अन्य लोगों के साथ वह भी खूब डांस कर रहे थे। डांस करते-करते वह गिरे। हालांकि लोगों को यह अंदाजा ही नहीं लग पाया कि दिलीप को दिल का दौरा पड़ा है। जब वह नहीं उठे तो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@AnilDwivedi11 यूजर ने लिखा कि बहुत ही दुखद, ऐसी घटनाएं बहुत हो रही हैं। अशोक नाम के यूजर ने लिखा कि ज्यादा उछल कूद करना मौत को गले लगाने जैसा है इसलिए समझदारी दिखाएं और नाचना गाना बंद करें। एक यूजर ने लिखा कि लगातर इस तरह की घटनायें बढ़ती जा रही है, इस पर शोध किया जाना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि हँसते खेलते कब किसकी सांस आखिरी हो जाए, कुछ पता नहीं।