Chhath Puja Viral Video: आस्था के महापर्व छठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि वीडियो पुराना है। एक व्रती महिला पानी में खड़े होकर अर्घ्य दे रही है, इसी बीच उसके पास एक जहरीला सांप आ जाता है, हालांकि महिला जरा भी घबराती नहीं है जबकि सांप फन उठाए उसकी तरफ ही आ रहा है।
सांप आता है तो महिला उसे पानी के सहारे दूसरी तरफ जाने को कहती हैं और होता भी यही है सांप दूसरी तरफ बड़ी ही आसानी से मुड़कर चला जाता है। वीडियो को देखकर कई लोगों की दिल की धड़कनें बढ़ सकती हैं मगर इस महिला के आस्था की लोगों ने दाद दी है।
इस वीडियो को @sanju916131 नामक यूजर ने शेयर किया है, वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि पूरे दुनिया में जितने भी सांप होते है उन सब में सबसे ज्यादा जहरीला सांप हाइड्रोफिस होता है , यह एक अत्यधिक विषैला सांप है जो अपना ज़्यादातर जीवन समुद्र में बिताता है, ये हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर के गर्म पानी में पाए जाते हैं। महिलाओं से बस यही कहूंगा कि अगली बार जो भी महिला यह की है इस बार ऐसा अंधभक्ति मत करना आप लोग निवेदन है।
मंदिर में भगवान से लड़ने पहुंची महिला, शिवलिंग के सामने पटका सिर; तांडव का यह वीडियो कर देगा हैरान
क्या है वायरल वीडियो-
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला पानी में छठ व्रत के लिए खड़ी है तभी जहरीला सांप आ जाता है। सांप को देखकर लोग शोर मचाने लगते हैं लेकिन महिला घबराती नहीं है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पानी में हाथ में नारियल और दीप लेकर खड़ी है तभी सांप आ जाता है लेकिन महिला पानी में स्थिरता से खड़ी रहती है। वो हाथ से सांप को दूसरी ओर कर देती है। वीडियो में लोग ये कहते भी सुनाई दे रहे हैं कि सांप काटेगा नहीं वो बाहर आना चाह रहा है। वीडियो में आ रही आवाज से लग रहा है कि घटना बिहार के मिथिलांचल का है।
वीडियो पर यूजर्स ने भर-भर कर कमेंट किए
वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो पर यूजर्स ने भर-भर कर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, “काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो छठी मइया का, जय छठी मैया।” दूसरे ने लिखा, “क्योंकि हममे छठी मइया पर खुद से ज्यादा भरोसा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि महिला इसलिए खड़ी रही क्योंकि उसे इस बात का भरोसा था कि छठी मइया उसकी रक्षा करेगी। हालांकि लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं।
