पार्टनर को ढूंढने से पहले अक्सर लड़कियां इस बात पर ध्यान देती हैं कि उस पर किसी तरह के अपराध के केस तो नहीं है लेकिन यहां पर तो बिल्कुल उल्टा ही हो गया है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे, जो जेल में बंद लड़के को दिल दे बैठी है। वह जेल में बंद अपने बॉयफ्रेंड को हर रोज लेटर लिखकर भी दे रही है।

जेल में बंद लड़के से हुआ प्यार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली सवानाह फीफर ने कई बार प्रेम किया लेकिन उन्हें हर बार अपनी प्यार में धोखा ही मिला। आप उन्हें 15000 किलोमीटर दूर जेल में बंद एक लड़की से प्यार हो गया है। 29 साल की सवानाह ने बताया कि मुझे प्यार में धोखा मिलने के बाद एक ऐसा साथी मिला है, जो उन्हें बहुत प्रेम के साथ रखेगा और उसमें हर एक खूबी है।

जेल में बंद लड़के को खत लिखती हैं सवानाह फीफर

सवानाह फीफर ने बताया कि वह जेल में बंद एलेक्स को ‘Write A Prisoner’सेवा के जरिए खत लिखती हैं। उन्होंने कहा कि इस सेवा के जरिए अमेरिका की जेल में बंद कैदियों से पत्र लिखकर बात की जा सकती है? ऐसे भी उन्होंने कई कैदियों को खत लिखा लेकिन किसी की तरफ से भी कोई रिस्पांस नहीं आया लेकिन 31 साल के एलेक्स ने उनको जवाब दिया। जिसके बाद से ही दोनों एक दूसरे से पत्र के जरिए हर रोज बात करने लगे।

फोन पर होती है बात

सवानाह फीफर ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह एक अमेरिकी कैदी हैं और नेवाडा जेल में उनसे 15 किलोमीटर दूर रह रहे हैं। खत को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि इसके जरिए हम एक दूसरे से प्यार कर बैठे हुए लेकिन अब हम एक दूसरे को बहुत हद तक जानने लगे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 में ही हम रिश्ते में आ गए थे लेकिन अभी तक हम दोनों ने कभी मुलाकात नहीं की है।

उन्होंने यह भी बताया कि एलेक्स उन्हें दिन में दो बार जेल से फोन भी करते हैं। उन्होंने अपने पुराने रिश्ते के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के प्रेम में वह कभी भी नहीं थी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनके बॉयफ्रेंड में वह सभी खूबियां हैं, जो उन्हें चाहिए थी।