भारत चांद पर पहुंच गया, चंद्रयान की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद पूरे देश के लोगों में उत्साह देखने को मिला। ISRO के वैज्ञानिकों को खूब बधाईयां मिलीं, वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में ISRO की इस सफलता पर खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के आम नागरिक के साथ-साथ न्यूज एंकर भी चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए अपने ही देश को कोस रहे हैं।
पाकिस्तानी एंकर का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी एंकर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि भारत चांद पर पहुंच गया लेकिन हम भी किसी से पीछे नहीं हैं। हमारे हुक्मरानों ने हमें दुश्मन के आगे सिर झुकाने नहीं दिया है। भारत चांद पर पहुंच गया तो क्या हुआ, हम तो पहले से ही आसमान पर हैं। हमारे मुल्क में महंगाई, बिजली के बिल, गैस की कीमत, पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल की कीमतें आसमान पर हैं।
‘भारत चांद पर पहुंच गया तो क्या हुआ, जन्नत में हम ही जायेंगे’
एंकर ने पाकिस्तान की महंगाई का जिक्र कर कहा है कि हम तो पहले से ही आसमान पर हैं, इसीलिए तो पाकिस्तानी आवाम कह रही है कि भारत चांद पर पहुंच गया तो क्या हुआ, जन्नत में हम ही जायेंगे। सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी महिला एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
धर्मवीर ने लिखा, ‘भारत में कोई चैनल बढ़ती मंहगाईं पर इस तरह की रिपोर्टिंग करने की हिम्मत रखता है?’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अब कितना ऊपर जाना है पाकिस्तान को, सब कुछ तो आसमान पर है और आवाम नीचे।’ अश्विनी कुमार ने लिखा, ‘चाहे जो भी हो वहां का मीडिया कम से कम वहां पर सरकार से मीडिया सवाल कर रही है।’ रवि नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भारत में भी सब कुछ आसमान पर है, वो आपको नहीं दिखाई देता क्या?’
राहुल राजभर ने लिखा, ‘कम से कम सच तो बोल रही है। अपने वाले तो सीमा – सचिन में पड़े है। उन्हें ना तो महंगाई दिखती है और न ही बेरोजगारी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मान गये यार पाकिस्तानी मीडिया को, सरकार की धज्जियां उड़ा दी। काश, ऐसा भारत में भी देखने को मिलता।’ मोहन सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान के चैनलों पर कम से कम महंगाई पर चर्चा तो होती है, पर भारत में सब चंगा सी।’