उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया ने जीत दर्ज की है। इस जीत में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) का भी नाम लिया जा रहा है। खतौली में हुई जीत के बाद चंद्रशेखर आजाद ने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Chowdhary) से मुलाकात कर एक तस्वीर शेयर की तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।

आजाद ने शेयर की तस्वीर

आजाद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा, “ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मजा है जीने में। बड़े-बड़े तूफान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में।” चंद्रशेखर आजाद के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल करते हुए भी कमेंट किया है।

लोगों के रिएक्शन

@sushil975826 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि तुम्हारी आग कहां चली गई थी? जब अखिलेश यादव से 2 सीट मांग रहे थे। उस दिन कहां चली गई थी। @jituinjnv नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”काहे का संघर्ष और काहे की आग, जाति के नाम पर हिंदुओं में फूट डालकर सत्ता हासिल करने की कुटिल प्रयास हो रही है, पर जनता समय समय पर तुम सब की औकात दिखाती रहेगी क्योंकि अब जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर शासन करेगा। @HaroonK83431932 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि महंगाई बेरोज़गारी कम करने के लिये ये साथ ज़रूरी है। भाजपा को सत्ता से बेदख़ल करना होगा।

चंद्रशेखर ने जयंत चौधरी के साथ खतौली में की थी रैली

चंद्रशेखर आजाद ने खतौली में मदन भैया के लिए जयंत चौधरी के साथ रैली की थी। वहीं, वह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ भी मंच शेयर करते नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ आरएलडी का गठबंधन था तो वहीं आखिरी समय में सपा के साथ आजाद पार्टी का गठबंधन नहीं हो पाया था।

गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के उपचुनाव खत्म होने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि वह अब नगर निकाय चुनाव की तैयारी करेंगे। इस चुनाव में वह मजबूती के साथ अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे।